देश भर में मौसम बदलने लगा है और हर गुजरते दिन के साथ पारा चढ़ रहा है. अभी दुनिया भर में ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या देखी जा रही है. इसके चलते एसी की डिमांड तेज हो रही है. तेज डिमांड के दम पर टाटा समूह की एसी बनाने वाली कंपनी वोल्टास ने पिछले वित्त वर्ष में बिक्री का रिकॉर्ड बना दिया.


वोल्टास के हिस्से आया ये रिकॉर्ड


कंपनी के द्वारा एक बयान में दावा किया गया है कि उसने 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान रिकॉर्ड 20 लाख से ज्यादा एसी की बिक्री की. यह किसी एक वित्त वर्ष में किसी भी एक ब्रांड के द्वारा की गई एसी की सबसे ज्यादा बिक्री है. कंपनी का कहना है कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान उसकी बिक्री में 35 फीसदी की तेजी आई और आंकड़ा 20 लाख के पार निकल गया.


इन कारणों से बढ़ी एसी की डिमांड


कपनी का कहना है कि उसे पिछले वित्त वर्ष में कई फैक्टर्स से बिक्री का रिकॉर्ड बनाने में मदद मिली. सबसे पहले तो पूरे साल कूलिंग प्रोडक्ट की मांग मजबूत बनी रही. उसके ऊपर से मजबूत ऑनलाइन व ऑफलाइन डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क और नए इनोवेटिव लॉन्च से भी कंपनी को बिक्री बढ़ाने में मदद मिली. वित्त वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही में वोल्टास की बिक्री में 72 फीसदी की ग्रोथ आई.


इस साल और बिक्री बढ़ने की उम्मीद


भारत एसी के सबसे बड़े वैश्विक बाजारों में से एक है. इसका कारण है कि भारत में अच्छी-खासी गर्मी पड़ती है और भारत की आबादी करीब 140 करोड़ है. एक अनुमान के अनुसार, भारत में पिछले वित्त वर्ष के दौरान रेसिडेंशियल एसी मार्केट में करीब 1 करोड़ यूनिट की बिक्री हुई. यह बिक्री इस साल बढ़कर 1.15 करोड़ पर पहुंच सकती है. जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जाएगा, इस वित्त वर्ष में एसी की बिक्री रफ्तार पकड़ती जाएगी.


8 फीसदी से ज्यादा उछला शेयर


रिकॉर्ड बिक्री की जानकारी के बाद वोल्टास का शेयर आज दोपहर के कारोबार में 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 1,330 रुपये के पार निकला हुआ था. इस साल की शुरुआत से अब तक वोल्टास के शेयरों के भाव में 36 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है, बल्कि बीते एक साल में शेयर 61 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. एचएसबीसी ने इस शेयर को बाय रेटिंग के साथ 1,350 रुपये का टारगेट दिया है. एचएसबीसी ने जब टारगेट दिया था, वोल्टास का शेयर उस समय 1,250 रुपये का था.


ये भी पढ़ें: वित्त वर्ष की शुरुआत में कर लें टैक्स बचाने के ये उपाय, बाद में नहीं मिलेगा मौका