Tata Group-UTI AMC News: टाटा ग्रुप (Tata Group) से जुड़ी एक और खबर आई है जो इस बार म्यूचुअल फंड कारोबार (Mutual Fund) से जुड़ी है. टाटा ग्रुप (Tata Group) अपनी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी टाटा एएमसी (Tata AMC) के जरिए यूटीआई एएमसी (UTI AMC) में मैजोरिटी स्टेक लेने जा रहा है और ये बात लगभग पक्की हो चुकी है. मामले से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक ये खबर आई है कि टाटा एएमसी की यूटीआई एएमसी में बहुमत हिस्सेदारी खरीदने के लिए जरूरी मंजूरियां मिल चुकी हैं. टाटा एएमसी को यह हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर का रास्ता भी अपनाना होगा.


क्या है पूरी खबर


दरअसल टाटा समूह अपनी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी टाटा एएमसी के माध्यम से यूटीआई एएमसी में बहुमत हिस्सेदारी खरीदने के सौदे पर आखिरी चरण की बातचीत कर रहा है. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया है कि टाटा ग्रुप चार सरकारी वित्तीय कंपनियों से यह हिस्सा खरीदने जा रहा है. ये कंपनियां लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) हैं.


टाटा की कंपनी होगी चौथी सबसे बड़ी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी


ये चारों कंपनियां यूटीआई एएमसी की कुल 45.16 फीसदी हिस्सेदारी की मालिक हैं. अगर ये सौदा पूरा हो जाता है ये टाटा समूह के लिए एक और बड़ा लाभकारी सौदा होगा. ऐसा इसलिए कि ये सौदा पूरा होने पर टाटा एएमसी+यूटीआई एएमसी की ज्वॉइंट कंपनी देश की चौथी सबसे बड़ी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी बन जाएगी. अभी भारत में म्यूचुअल फंड कंपनियों में यूटीआई एसेट मैनेजमेंट का आठवां नंबर है.


यूटीआई एएमसी और टाटा एएमसी के बारे में जानें


टाटा ग्रुप के म्यूचअल फंड कारोबार वाली कंपनी टाटा एएमसी का एयूएम (ऐसेट अंडर मैनेजमेंट) 30 सितंबर तक 91,284 करोड़ रुपये का था और इस मामले में ये देश की 12वीं सबसे बड़ी कंपनी है. यूटीआई एएमसी की बात करें तो ये अक्टूबर 2020 में स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुई थी और जल्द ही देश की आठवीं सबसे बड़ी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी बन गई. 


यूटीआई एएमसी का शेयर आज 12 फीसदी उछला था


आज इसी खबर के दम पर यूटीआई एएमसी का शेयर 12 फीसदी से भी ज्यादा उछल गया और इसमें 866.60 रुपये के लेवल देखे गए. वहीं कारोबार बंद होते समय इसमें 9.95 फीसदी की तेजी के साथ 848 रुपये के लेवल पर कारोबार खत्म हुआ है.


ये भी पढ़ें


Year Ender 2022: साल 2021 की तुलना में 2022 में IPO से जुटाई राशि हुई आधी, 2023 में और गिरावट का डर