Tata Technologies IPO: टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का शेयर बाजार को इंतजार, जानें इसकी खास बातें
Tata Technologies IPO: टाटा टेक्नोलॉजीज का ये आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा जिसमें मौजूदा स्टेकहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.
Tata Play IPO News: बाजार नियामक सेबी ने टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को मंजूरी दे दी है और अब टाटा ग्रुप का करीब 2 दशक बाद पहली बार कोई पब्लिक इश्यू या आईपीओ आएगा. टाटा ग्रुप के टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को लेकर शेयर बाजार में अच्छा उत्साह देखा जा रहा है. इतना ही नहीं इसे लेकर टाटा समूह के कई शेयरों में तेजी भी देखी जा रही है. टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को सेबी की मंजूरी करीब 3 महीने बाद मिली है क्योंकि टाटा की इस कंपनी के पब्लिक इश्यू के लिए सेबी के पास इस साल मार्च में दस्तावेज दाखिल किए गए थे. इस साल जून के आखिर में टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को बाजार नियामक की मंजूरी मिली.
कितना होगा आईपीओ में शेयरों का हिस्सा
टाटा टेक्नोलॉजीज का ये आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा जिसमें 9.57 करोड़ शेयरों को ऑफलोड किया जाएगा. इसके तहत पेड-अप कैपिटल का करीब 23.60 फीसदी हिस्सा को रीप्रेसेंट करेगा.
18 साल बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ लाने की कोशिश
ये टाटा ग्रुप की 18 साल बाद पहली लिस्टिंग होने जा रही है, क्योंकि इससे पहले साल 2004 में टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस) का 1.2 अरब डॉलर की पब्लिक लिस्टिंग हुई थी. देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घरानों में से एक रतन टाटा का टाटा ग्रुप लंबे समय बाद आईपीओ लेकर आ रहा है. टाटा समूह का आखिरी आईपीओ साल 2004 में आया था, जब टीसीएस को बाजार में लिस्ट कराया गया था.
कौन-कौन करेगा हिस्सेदारी कम
टाटा टेक्नोलॉजीज के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्ट्स यानी डीआरएचपी (DRHP) के दाखिल होने के समय पर जानकारी दी गई थी कि आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फोर सेल होने वाला है. इस आईपीओ में टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 (Tata Capital Growth Fund-I) के अलावा अल्फा टीसी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (Alpha TC Holdings Pte) जैसे करेंट शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी कम करने जा रहे हैं.
टाटा प्ले के आईपीओ को लेकर भी खबर जानें
पिछले साल ही टाटा प्ले ने भी गोपनीय तरीके से भारत के स्टॉक मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए थे. ऐसा करने वाली ये पहली कंपनी बनी थी जिसे संवेदनशील जानकारी को सार्वजनिक किए बिना आईपीओ डॉक्यूमेंट फाइल करने का मौका मिला था.
Gold Silver Rates: वायदा बाजार से लेकर रिटेल बाजार तक सोना महंगा, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)