Vistara Air India Joint Venture Integration In India: देश में चल रही अन्य एयरलाइन्स सेवाओं को कड़ी टक्कर देने के लिए टाटा समूह (Tata Group) ने विस्तारा (Vistara) और एयर इंडिया (Air India) के विलय के लिए सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) से बातचीत शुरू की है. सूत्रों के अनुसार टाटा ग्रुप ने एयरलाइन्स सेक्टर में अपना दबदबा बनाने के लिए इस तरह का कदम उठाया है. 


बन सकता है नए ज्वाइंट वेंचर 
आपको बता दे कि सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड (Singapore Airlines Limited), एयर इंडिया एवं विस्तारा के विलय को लेकर टाटा ग्रुप गंभीरता से बातचीत कर रहा हैं. लेकिन बातचीत को लेकर अभी आधिकारिक बयां सामने नहीं आये है. एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइन के विलय के बाद एक नए ज्वाइंट वेंचर (New Joint Venture) के तहत लाने की तैयारी चल रही है. 


Tata ने बनाया प्लान
सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड (Singapore Airlines Limited) ने गुरुवार को कहा कि वह एक संभावित सौदे के संबंध में टाटा समूह के साथ बातचीत चल रही है, जिसमें विस्तारा और एयर इंडिया का एकीकरण पर चर्चा चल रही है. सिंगापुर एयरलाइंस का कहना है कि “एसआईए और टाटा के बीच मौजूदा साझेदारी को और गहरा करने की बड़ी कोशिश है, और इसमें विस्तारा और एयर इंडिया का संभावित एकीकरण शामिल किया जा सकता है.” सूत्रों के अनुसार टाटा ग्रुप का प्लान एयरलाइन्स सेक्टर में मजबूत पकड़ बनाना है.


पहले से चल रही चर्चा 
सिंगापुर एयरलाइंस का कहना है कि ये चर्चा काफी पहले से चल रही थी, लेकिन अभी तक कोई निश्चित शर्तों के साथ सहमति नहीं बन सकी है. टाटा एसआईए (TATA SIA) एयरलाइंस में सिंगापुर एयरलाइंस की 49 फीसदी हिस्सेदारी है, जो विस्तारा का संचालन करती है, जबकि शेष 51 फीसदी भारतीय समूह के स्वामित्व में है. वही दूसरी ओर एयर इंडिया ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है.


 


ये भी पढ़ें 


India In Debt Trap: भारत पर बढ़ता जा रहा कर्ज का बोझ, 2022 के आखिर तक GDP का 84% रह सकता है कर्ज का अनुपात