Tata Group Deal: इन तीन एयर लाइन्स के बीच बेहतर संचालन बैठाना चाहता है टाटा ग्रुप, देखें क्या है वजह
Tata Group ने एयर इंडिया के साथ एयर एशिया और विस्तारा के मिलाने के विकल्प पर काम करना शुरू कर दिया है.
Tata Group Air India Deal: टाटा ग्रुप (Tata Group) ने अपने एयर लाइन्स बिज़नेस को लेकर बड़ा फैसला लिया है. टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया (Air India) के साथ एयर एशिया (Air Asia) और विस्तारा (Vistara) के मिलाने के विकल्प पर काम करना शुरू कर दिया है. इन तीनों एयरलाइन्स के बीच बेहतर परिचालन तालमेल बैठाने के लिए यह अहम फैसला लिया गया है.
टाटा के हाथ में एयर इंडिया
Tata Group ने साल 2022 जनवरी में एयर इंडिया का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था. पिछले साल अक्टूबर में टाटा समूह ने 18 हजार करोड़ में एयर इंडिया का अधिग्रहण कर लिया था. एयर इंडिया के साथ एयर एशिया और विस्तारा के मिलाने के विकल्प को लेकर कंपनी के डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन आर एस संधू (Director of Operation) की अगुवाई में एक टीम बनाई है. कंपनी के ये कर्मचारी एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया के साथ ही एयर इंडिया और विस्तार के बीच संचालन तालमेल बढ़ाने के लिए मूल्यांकन करेंगे.
टारगेट के साथ होगा काम
एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन (Air India CEO and Managing Director Campbell Wilson) ने इस टीम का गठन किया है. यह दल एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया व एयर इंडिया और विस्तार के बीच बेहतर तालमेल कायम करने के उपायों और विलय के लक्ष्य को हासिल करने के बारे में विचार करेगा.
देखें क्या है योजना
सूत्रों के अनुसार, इस दल को 1 साल के अंदर अपनी योजना सौंपने को कहा गया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं टाटा ग्रुप की योजना 1 साल में एयरएशिया इंडिया (Air Asia India) को एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) में विलय करने की है. टाटा ग्रुप का सभी एयरलाइन कारोबार को 2024 तक एयर इंडिया के तहत लाने का लक्ष्य है.
क्या है हिस्सेदारी
इस साल जनवरी में टाटा ग्रुप ने सरकार से एयर इंडिया और इसकी किफायती अंतरराष्ट्रीय इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस (International unit Air India Express) का नियंत्रण ले लिया था. एयर एशिया इंडिया में उसकी 83.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वहीं विस्तारा में टाटा संस की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत और बाकी 49 फीसदी स्टेक सिंगापुर एयरलाइंस के पास है.
ये भी पढ़ें-