TATA Group Stock: टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 655 फीसदी बढ़ा, 1 लाख से बने 13 करोड़ रुपए
Tata Elxsi ने अपने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया गया हैं. करीब ढाई सालों में इस स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को लगभग 1300 प्रतिशत का स्टॉक रिटर्न दिया है.
Tata Elxsi Share Price 2022: टाटा ग्रुप (Tata group) की टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) ने अपने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया गया हैं. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद टाटा एलेक्सी के शेयर की कीमत लगभग अप्रैल 2020 से 640 से बढ़कर अब तक 8,840 रुपये प्रति स्तर हो गई है. करीब ढाई सालों में इस स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को लगभग 1300 प्रतिशत का स्टॉक रिटर्न दिया है.
Long Term में जबरदस्त रिटर्न
इस आईटी स्टॉक (IT Stock) ने लंबी अवधि में भी अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है. सितंबर 1995 से अब तक, टाटा समूह का यह स्टॉक लगभग 13.50 रुपए से बढ़कर 8,840 रुपए प्रति स्तर हो गया है. यानी 27 सालों में 65,380 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसमें बोनस शेयर का बड़ा योगदान रहा है. इस मल्टीबैगर आईटी स्टॉक ने सितंबर 2017 में 1:1 बोनस शेयर दिया है, जिससे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर की शेयर होल्डिंग दोगुनी हो गई है.
देखें टाटा एलेक्सी की हिस्ट्री
पिछले 1 महीने में, यह मल्टीबैगर आईटी स्टॉक बेस बिल्डिंग फेज से गुजरा है. इस अवधि में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ लगभग 9,860 रुपए से 8,840 रुपए के स्तर पर फिसल गया है. पिछले 6 महीनों में टाटा समूह का शेयर लगभग 7,600 रुपए से 8,840 रुपए प्रति शेयर स्तर तक बढ़ गया है. इस दौरान लगभग 16 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है. इसके बाद यह आईटी शेयर लगभग 5,900 रुपए से बढ़कर 8,840 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है. यानी 50 प्रतिशत तक बढ़ गया है.
1 साल में 50 प्रतिशत रिटर्न
पिछले 1 साल में, टाटा एलेक्सी के शेयर की कीमत लगभग 5,850 रुपए से 8,840 रुपए के स्तर तक बढ़ी है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 50 प्रतिशत रिटर्न मिला है. पिछले 5 सालों में Tata Elxsi के शेयर लगभग 815 रुपए से 8,840 रुपए के स्तर तक बढ़ गए हैं, इस समय में लगभग 1,000 प्रतिशत का रिटर्न दर्ज किया है. पिछले 27 सालों यह मल्टीबैगर आईटी स्टॉक लगभग 13.50 रुपए के स्तर से बढ़कर 8,840 रुपए प्रति स्तर हो गया है, जिससे शेयरधारकों के पैसे में लगभग 655 गुना वृद्धि हुई है.
ऐसे समझें निवेश
टाटा एलेक्सी के शेयर प्राइस हिस्ट्री (Tata Alexi's Share Price History) के अनुसार, अगर किसी निवेशक ने 27 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश होगा और इस अवधि के दौरान इस मल्टीबैगर आईटी स्टॉक में निवेश को बनाए रखता तो वह आज की तारीख में करोड़पति होता हैं. आप ऐसे समझें कि, एक निवेशक ने 27 साल पहले इस काउंटर में 13.50 रुपए शेयर के हिसाब से 1 लाख रुपए का निवेश करता है. उसे कंपनी के 7,407 शेयर मिलते हैं. कंपनी ने सितंबर 2017 में 1:1 बोनस शेयर दिए थे, उसकी शेयरधारिता 14,814 (7,407 x 2) हो गई होती हैं. टाटा समूह की कंपनी ने निवेशक द्वारा रखे प्रत्येक शेयर के लिए 1 बोनस शेयर दिया था. ऐसे में उसे 13.09 करोड़ रुपए का मुनाफा होता हैं.
ये हैं निवेश
Tata Elxsi के शेयर की कीमत आज 8,840 रुपए है. अगर किसी निवेशक ने 27 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश कर दिया होता तो उसका 1 लाख रुपए आज 13.09 करोड़ रुपए (8,840 x 14,814) हो जाता.
ये भी पढ़ें-
Banking Rule: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये नियम, जल्दी निपटा लें जरूरी काम, जानें क्या होंगे बदलाव
RTIS Railways: अब नहीं छूटेगी आपकी ट्रेन, 2700 रेल इंजनों को रियल टाइम सिस्टम से जोड़ा