Tata Group Penny Stocks: अगर आप भी टाटा ग्रुप (Tata Group) के शेयरों पर निवेश के बारे में सोच रहे हैं, तो आप उसके इंडियन होटल्स के शेयर (Indian Hotels Share) को एक बार आजमा सकते हैं. इंडियन होटल्स के शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं. इंडियन होटल्स कंपनी के शेयर शुक्रवार के कारोबारी सत्र में NSE पर 326.50 रुपए पर बंद हुए हैं. यह स्टॉक का कुल कारोबार 5,791,275 शेयर पर था. 


इतना हैं मल्टीबैगर रिटर्न
कंपनी के शेयर प्राइस हिस्ट्री के अनुसार, 1 जनवरी 1999 को इंडियन होटल्स के शेयर 30.22 रुपया पर थे. यानी लेटेस्ट शेयर प्राइस के हिसाब से देखा जाय तो इसने अब तक 980.41 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक की कीमत 29 सितंबर, 2017 को 106.12 रुपए से पिछले 5 साल के दौरान मौजूदा कीमत पर चढ़ गई. इस दौरान इस शेयर ने 207.67 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है. वही दूसरी ओर पिछले 1 साल में, स्टॉक में 77.82 प्रतिशत  की बढोत्तरी हुई है. साथ ही YTD के आधार पर, 2022 में अब तक स्टॉक में 77.40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसका मार्केट कैप 46,411.56 करोड़ रुपये है.


देखें शेयरधारिता पैटर्न
आपको जून 2022 को समाप्त तिमाही के लिए, कंपनी ने 38.19 प्रतिशत की प्रमोटर शेयरधारिता, 15.07 प्रतिशत  की FII होल्डिंग (QoQ द्वारा 0.96 प्रतिशत से नीचे) है. DII की 29.56 प्रतिशत (QoQ द्वारा 1.05 प्रतिशत तक), सरकारी शेयरधारिता 0.13 प्रतिशत और पब्लिक हिस्सेदारी 17.05 प्रतिशत की हिस्सेदारी (0.09 प्रतिशत QoQ से नीचे) है. 


380 रुपये तक जाएगा शेयर
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तुओं और सेवाओं (सीडीजीएस) उद्योग में एक लार्ज-कैप कंपनी है. टाटा एंटरप्राइज इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) होटल और हॉस्पिटैलिटी उद्योग में काम करती है. ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने अपने नोट में लिख है, "अगले 2-3 सालों  में  रूम की मांग रूम की सप्लाई से अधिक होने की उम्मीद है.


 


ये भी पढ़ें-


Penny Stock: 1 शेयर के बदले 4 बोनस शेयर दे रही हैं ये कंपनी, देखें क्या है मुनाफा


OPD Cover Ensures : स्‍वास्‍थ्‍य बीमा में OPD कवर जरूर लें, ऐसे समझें क्यों पड़तीहै इसकी जरूरत