Tata Group: टाटा ग्रुप का कारोबार नमक से लेकर एयरलाइन तक फैला हुआ है. हम सभी ने कभी न कभी टाटा के किसी न किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल जरूर किया होगा. अब टाटा ग्रुप ने साइकिल भी निकाली है. हालांकि, यह आम साइकिल से बहुत ही अलग है. हम बात कर रहे हैं टाटा स्ट्राइडर साइकल्स (Stryder Cycles) की. कंपनी ने मार्केट में दो ईको फ्रेंडली ई-बाइक वोल्टिक एक्स (Voltic X) और वोल्टिक गो (Voltic GO) लॉन्च की है. ये दोनों साइकिल वायु प्रदूषण और शहरों में बढ़ते ट्रैफिक की समस्या का समाधान निकालने के लिए लाई गई हैं. 


टाटा इंटरनेशनल की सब्सिडियरी है स्ट्राइडर साइकल्स


टाटा इंटरनेशनल (TATA International) के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी स्ट्राइडर साइकल्स की इलेक्ट्रिक साइकिल के रेट 17 हजार रुपये से शुरू हो जाते हैं. वोल्टिक एक्स को 32,495 रुपये और वोल्टिक गो को 31,495 रुपये के रेट में लॉन्च किया गया है. इन्हें आप कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इनमें कंपनी ने 48 वोल्ट की बैटरी दी है. यह सिर्फ तीन घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है और 40 किमी तक जा सकती है. टाटा ग्रुप की इन साइकिल को शहरों में चलाने और थोड़ी सी ऑफ रोडिंग के हिसाब से तैयार किया गया है. इन्हें पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की जरूरतों को देखते हुए डिजाइन किया गया है. 


कंपनी के देश में 4000 रिटेल आउटलेट, कई देशों में एक्सपोर्ट 


स्ट्राइडर साइकल्स ने देश में तेजी से अपने पैर फैलाए हैं. इनके भारत में ही करीब 4,000 रिटेल आउटलेट खुल चुके हैं. इसके अलावा कंपनी ने सार्क देशों के साथ ही अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में भी अपनी साइकिल एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है. कंपनी के मुताबिक, भारत में तेजी से ई-साइकिल का मार्केट बढ़ता जा रहा है. साथ ही ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) और एथर एनर्जी (Ather Energy) जैसी कंपनियों के ई-स्कूटर तेजी से लोगों के बीच अपनी जगह बनाते जा रहे हैं. ऐसे में स्ट्राइडर साइकल्स भी देश में लोगों को ई-साइकिल के बेहतरीन ऑप्शन देना चाहती है.


ये भी पढ़ें 


Tirupati Laddu: सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखने से पहले रहें सावधान, अमूल इंडिया ने दर्ज कराई एफआईआर