Share Market: टाटा की इस कंपनी ने दिया है बंपर फायदा, 1 साल में 1000 प्रतिशत उछला शेयर
Share Market: टाटा की इस कंपनी ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. एक साल में इस कंपनी ने ऐसा मुनाफा दिया है कि 12 हजार रुपये एक झटके में ही लाख रुपये हो गए हैं.
Share Market: टाटा ग्रुप की कंपनी टीटीएमएल यानी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML Share) के शेयर में लगातार तीसरे दिन जबर्दस्त तेजी आई है. इस तेजी के बीच शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट भी लगा हुआ है. बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर ने एक साल में 1000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. आने वाले दिनों में तेजी जारी रह सकती है. हालांकि, मौजूदा स्तर से कुछ मुनाफावसूली से इनकार नहीं किया जा सकता है.
ये है कारोबार
टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है. ये कंपनी अपने क्षेत्र में मार्केट लीडर है. कंपनी वॉइस, डेटा सर्विसेज देती है. कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में कई बड़े नाम है.
12 हजार कैसे बन गए 1 लाख
17 नवंबर 2020 को टीटीएमएल के एक शेयर का भाव 9 रुपये था. अगर उस समय किसी ने 12 हजार रुपये शेयर में लगाए होते तो उन्हें करीब 1334 शेयर मिलते. इस लिहाज से 17 नवंबर 2021 को उन शेयरों की कीमत 1.01 लाख रुपये हो गई है.
तेजी की वजह
शेयर बाजार के जानकार बताते हैं कि बीते महीने कंपनी ने स्मार्ट इंटरनेट बेस्ड सर्विस कंपनियों के लिए शुरू की है. इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है क्योंकि इसमें कंपनियों को फास्ट इंटरनेट के साथ क्लाउड बेस्ट सिक्योरिटी सर्विसेज और ऑप्टोमाइज्ड कंट्रोल मिल रहा है. साथ ही कंपनी की आमदनी लगातार बढ़ रही है. वहीं, घाटा लगातार कम हो रहा है. मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 6 महीने में कंपनी का घाटा 1410 करोड़ रुपये से घटकर 632 करोड़ रुपये पर आ गया है.
कंपनी के लिए अच्छी बात यही है कि इसके प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है. टाटा संस की कंपनी में 74.36 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं, रिटेल निवेशकों के पास 25.64 फीसदी हिस्सा है. कंपनी को लेकर टाटा संस की भी बड़ी प्लानिंग है. Tata Sons कंपनी को Tata Tele Business Services (TTBS) के नाम से लॉन्च कर सकती है. ऐसे में कंपनी का भविष्य अच्छा है.
ये भी पढ़ें
Credit Card Tips: क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो पहले जान लें ये बातें, फायदे में रहेंगे
SEBI Proposes: छोटे निवेशकों के हितों की रक्षा के लिये IPO लाने की वाली कंपनियों पर सख्ती की तैयारी