Tata Group: 2027 तक टाटा समूह ने बनाया नए बिजनेस में 7.20 लाख करोड़ रुपये निवेश का प्लान! अंबानी-अडानी को छोड़ा पीछे
Tata Beats Ambani-Adani: टाटा समूह पांच सालों में 7.20 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा वहीं मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज 6 लाख करोड़ रुपये और अडानी समूह 4.40 लाख करोड़ निवेश करने वाली है.
Tata To Invest 90 Billion Dollar By 2027: देश की सबसे बड़ी औद्योगिक समूह टाटा ग्रुप ( Tata Group) अगले 5 सालों में 90 अरब डॉलर (7.20 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करने की योजना बना रही है. माना जा रहा है कि टाटा समूह ये निवेश मोबाइल कॉम्पोनेंट प्लांट, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, बैटरी, रिन्यूबल एनर्जी और ई-कॉमर्स जैसे नए सेक्टर्स में कर सकती है.
आपको बता दें टाटा समूह द्वारा अगले पांच सालों में किए जाने वाले 90 अरब डॉलर (7.20 लाख करोड़ रुपये) का निवेश मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) द्वारा 5 सालों में किए जाने वाले 75 अरब डॉलर (6 लाख करोड़ रुपये) और अडानी समूह (Adani Group) के 55 अरब डॉलर (4.40 लाख करोड़) के निवेश से ज्यादा है.
दि इकॉनॉमिस्ट के मुताबिक टाटा समूह अब विदेशी बाजारों के मुकाबले घरेलू मार्केट में ही निवेश पर फोकस कर रही है. क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट में निवेश के चलते उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा है. टाटा समूह करीब 77 फीसदी नया निवेश भारत में ही करेगा.
टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरण ने कहा है कि ग्लोबल कंपनियों के लिए भारत में सप्लाई चेन में निवेश का सुनहरा अवसर है. उन्होंने कहा कि समूह हर वर्ष 18 अरब डॉलर निवेश करेगा. औरप्लान के मुताबिक सबकुछ हुआ तो नए, हाईटेक बिजनेस में टाटा का निवेश मौजूदा समय के एक चौथाई के लेवल से बढ़कर 2027 तक 50 फीसदी हो जाएगा.
टाटा ग्रुप कंपनी एप्पल (Apple) के ताईवान बेस्ड सप्लायर विस्ट्रॉन कोर्प (Wistron Corp.) के साथ भारत में ज्वाइंट वेंचर शुरू करने को लेकर बातचीत कर रही है. Wistron के साथ मिलकर टाटा समूह टेक्नोलॉजी मैन्युफैकचरिंग के क्षेत्र में भी उतरना चाहती है.
ये भी पढ़ें
ITR Refund Status 2022: क्या अब तक नहीं आया इनकम टैक्स रिफंड, तो ऐसे चेक करें स्टेटस!