Air India Central Office: एयर इंडिया का सेंट्रल हेडक्वाटर बनेगा गुरुग्राम, क्षेत्रीय कमांड ऑफिस होंगे ख़त्म
Tata Group ने मार्च 2023 तक अपने अधीन आने वाले 4 एयरलाइनों में से 3 को गुरुग्राम में एक सामान्य कार्यालय में स्थानांतरित किया जाएगा.
Air India Center Head Office: टाटा ग्रुप (Tata Group) के द्वारा संचालित एयर इंडिया (Air India) अपना सेंट्रल हेडक्वाटर गुरुग्राम में सेट करने की तैयारी कर रहा है. इस बारे में 2023 तक कदम उठाये जाएंगे. कंपनी 4 में से 3 एयरलाइनों को एक कॉमन ऑफिस में स्थानांतरित करेगी. एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया के क्षेत्रीय कमांड को अब समाप्त कर दिया जाएगा और इसे सेंट्रल हेडक्वाटर में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
क्या है फैसला
टाटा ग्रुप ने मार्च 2023 तक अपने अधीन आने वाले 4 एयरलाइनों में से 3 को गुरुग्राम में एक सामान्य कार्यालय में स्थानांतरित किया जाएगा. 2023 की शुरुआत में गुरुग्राम में वाटिका वन ऑन वन कॉम्प्लेक्स में एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया के लिए एक साझा कार्यालय तैयार होगा.
क्या है वजह
आपको बता दे कि एयरलाइन के वर्तमान में 4 क्षेत्रीय मुख्यालय हैं, जिसके प्रमुख 4 क्षेत्रीय निदेशक हैं. इस संबंध में ईटी ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. जिसके अनुसार, एयर इंडिया को 2 एयरलाइनों के विलय के बाद पूर्ववर्ती इंडियन एयरलाइंस से कमान की क्षेत्रीय संरचना विरासत में मिली थी. एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया का गुरुग्राम में वाटिका वन ऑन वन कॉम्प्लेक्स में कार्यालय होगा जो तीनों एयर लाइंस का साझा कार्यालय होगा.
क्या है कहना
एयर इंडिया ने सितंबर की शुरूआत से देशभर में सरकारी परिसरों में स्थित कई कार्यालयों को खाली करना शुरू कर दिया है. एयरलाइंस हाउस, सफदरजंग कॉम्प्लेक्स, जीएसडी कॉम्प्लेक्स, और आईजीआई टर्मिनल वन में एयर इंडिया का सबसे बड़ा स्टाफ बेस है. बताया जा रहा है कि मार्च की शुरुआत में वाटिका वन ऑन वन में स्थानांतरित होने से पहले गुरुग्राम में एक अंतरिम कार्यालय में स्थानांतरित हो जाएगा.
टीम को एक जगह लाया जाएगा
एयरलाइन ने इस संबंध में अपना बयान दिया है कि एयर इंडिया की क्षेत्रीय संगठन संरचना को भी हटाया जाएगा. इसे सेंट्रालाइज किया जा रहा है. एयरलाइन ने कहा कि वर्तमान टीम बिखरी हुई है, जिसे एक जगह केंद्रीत कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
LIC Policy: इस बीमा पॉलिसी में निवेश करके मनी बैक के साथ पाएं कई शानदार बेनिफिट्स! जानें डिटेल्स