Air India: महाराजा करेगी टाटा को वेलकम, एयर इंडिया के कॉकपिट में गुरुवार को टाटा समूह होगी सवार
Air India Handover To Tata: एयर इंडिया की कमान 27 जनवरी 2022 से टाटा समूह को सौंप दी जाएगी.
Air India Handover To Tata: एयर इंडिया की कमान 27 जनवरी 2022 से टाटा समूह को सौंप दी जाएगी. एयर इंडिया का मालिकाना हक टाटा को सौंपते ही इसके विनिवेश की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. एयर इंडिया के वित्तीय निदेशक विनोद हेजमादी ने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा है कि एयर इंडिया का विनिवेश अब 27 जनवरी 2022 को तय किया गया है. टाटा समूह से सहमति मिलने के बाद सरकार ने ये फैसला किया है.
18,000 करोड़ रुपये में टाटा ने खरीदा एयर इंडिया
आपको बता दें डेढ़ सालों से टाटा समूह एयर इंडिया के अधिग्रहण में जुटी थी. पहले सरकार एयर इंडिया में कुछ हिस्सेदारी बेचना चाह रही थी. लेकिन जब सरकार ने पूरी तरह टाटा समूह में अपनी हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया तब टाटा ने 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर एयर इंडिया का अधिग्रहण करने का निर्णय ले लिया. टाटा समूह के पास पहले विस्तारा और एयर एशिया एयरलाइंस मौजूद है.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से भी मंजूरी
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग Competition Commission of India (CCI) भी टाटा समूह की कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एयर इंडिया लिमिटेड. एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर इंडिया सैट्स एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दे चुका है. टाटा समूह ( Tata Sons ) की टैलेस एयर इंडिया लिमिटेड और एयर इंडिया एक्सप्रेस में 100 फीसदी और एयर इंडिया सैट्स एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. Talace Private Limited (Talace) टाटा संस की सब्सिडियरी कंपनी है. वहीं टाटा संस एक इवेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी है जो कि आरबीआई के के पास कोर इवेस्टमेंट कंपनी के तौर पर रजिस्टर्ड है.
एयर इंडिया भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है. एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड घरेलू अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा सर्विस देने वाली कंपनी है साथ ही ये एयर कार्गो ट्रांसपोर्ट सर्विसेज भी देती है. वहीं एयर इंडिया सैट्स एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली, बैंगलुरू, हैदराबाद मैंगलोर और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट में ग्राउंड हैंडलिंग सर्विसेज देने का काम करती है वहीं बैंगलुरू में कार्गो हैंडलिंग का काम करती है. फिलहाल टाटा के पास दो एयरलाइन कंपनियां हैं. एयर इंडिया तीसरा ब्रांड होगा. समूह के पास एयरएशिया इंडिया (AirAsia India )और विस्तारा (Vistara) में हिस्सेदारी है.
यह भी पढ़ें:
Indian Railways: बड़ी खुशखबरी! ट्रेन से सफर करने पर टिकट में मिलेगी खास सुविधा, IRCTC ने दी जानकारी