(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Multibagger Stock: टाटा समूह के इस स्टॉक ने 6 दिनों में दिया 100 फीसदी का रिटर्न! जानें क्यों है तेजी
Multibagger Return: 6 दिनों से लगातार टीआरएफ के शेयर में अपर सर्किट लग रहा है और शेयर में 102 फीसदी का उछाल आ चुका है.
TRF Share Price: टाटा समूह (Tata Group) की कंपनी टीआरएफ लिमिटेड (TRF Ltd.) के शेयर में महज छह दिनों में 100 फीसदी का उछाल आ चुका है. और ये तेजी मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में भी जारी है. टीआरएफ लिमिटेड के शेयर में 5 फीसदी के उछाल के बाद अपर सर्किट लगा हुआ है. क्रेडिट रेटिंग फर्म केयर रेटिंग्स ( Care Ratings) ने कंपनी के आउटलुक को नेगेटिव से बदलकर स्टेबल कर दिया है जिसके बाद शेयर में ये जबरदस्त तेजी देखी जा रही है.
टीआरएफ लिमिटेड का शेयर 12 सितंबर, 2022 को 160 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. लेकिन 6 दिनों के ट्रेडिंग सत्र में शेयर में भारी खरीदारी देखी गई जिसके बाद शेयर अब 340 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. 6 दिनों से लगातार टीआरएफ के शेयर में अपर सर्किट लग रहा है और शेयर में 102 फीसदी का उछाल आ चुका है तो अगस्त महीने से शेयर में 172 फीसदी की तेजी आई है.
टाटा स्टील टीआरएफ लिमिटेड की प्रोमोटर कंपनी है. और टाटा स्टील ने कंपनी के वर्किंग कैपिटल की जरुरतों को पूरा करने के लिए जून में 165 करोड़ रुपये का निवेश किया है. टीआरएफ लिमिटेड को 75 फीसदी आर्डर टाटा स्टील से ही मिलता है. एक जुलाई 2022 तक टीआरएफ के पास 363 करोड़ रुपये का आर्डर बुक था. 2021-22 वित्त वर्ष में कंपनी का ऑपरेटिंग इनकम 25 फीसदी बढ़कर 147.94 करोड़ रुपये रहा है. बीते दो सालों से कंपनी के नुकसान में कमी आई है. केयर रेटिंग्स के मुताबिक टाटा स्टील से मिले आर्डर के बाद कंपनी जल्द ही कैश पॉजिटिव में तब्दील हो सकती है.
टाटा स्टील द्वारा कंपनी में निवेश किए जाने और प्रोमोटर कंपनी समेत दूसरी कंपनियों से मिले आर्डर के चलते शेयर में ये तेजी आई है. टीआरएफ बल्क मटेरियल हैंडलिंग सिस्टम्स के मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइनिंग से जुड़ी कंपनी है. साथ ही कंपनी पावर, पोर्ट्स, स्टील, माइनिंग और सीमेंट्स प्रोजेक्ट के लिए इक्वीपमेंट बनाने का काम करती है.
ये भी पढ़ें
Global Recession: World Bank ने जताई वैश्विक मंदी की आशंका, जानें भारत को होगा नफा या नुकसान