टाटा समूह की प्रमुख विमानन कंपनी एअर इंडिया के कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने वाली है. इसके साथ ही उन्हें परफॉर्मेंस बोनस का भी लाभ मिलने जा रहा है. विमानन कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए इस दोहरी खुशखबरी का ऐलान गुरुवार को किया.


1 अप्रैल से ही मिलेगा फायदा


न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, एअर इंडिया ने अपने कर्मचारियों के लिए सालाना सैलरी हाइक और परफॉर्मेंस बोनस का ऐलान किया है. रिपोर्ट की मानें तो कर्मचारियों को इसका फायदा 1 अप्रैल 2024 से दिया जाएगा. ये सैलरी हाइक और बोनस 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2023-24 के लिए है.


एअर इंडिया के इन कर्मचारियों को लाभ


रिपोर्ट में एअर इंडिया के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (सीएचआरओ) रवींद्र कुमार जीपी के हवाले से ये जानकारी दी गई है. बताया गया है कि एअर इंडिया और उसके कर्मचारियों ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान कैसा परफॉर्म किया, उसके हिसाब से सैलरी हाइक और बोनस का फायदा मिलेगा. सैलरी इनक्रीमेंट से कंपनी के सभी कर्मचारी लाभान्वित होने वाले हैं, जबकि बोनस का ऐलान पायलटों के लिए हुआ है.


इस प्लान पर काम कर रहा टाटा ग्रुप


एअर इंडिया को सबसे प्रमुख घरेलू विमानन कंपनियों में गिना जाता है. कुछ साल पहले तक सरकार के नियंत्रण में चल रही ये विमानन कंपनी अब टाटा समूह का हिस्सा हो चुकी है. टाटा समूह एअर इंडिया का कायापलट करने के लिए 5 साल के ट्रांसफॉर्मेशन प्लान पर काम कर रहा है. समूह की योजना कंपनी के प्रदर्शन में सुधार करने और उसकी सेवाओं की गुणवत्ता को विश्वस्तरीय बनाने की है.


पहली बार सैलरी हाइक का ऐलान


टाटा समूह के द्वारा साल 2022 में अधिग्रहण किए जाने के बाद एअर इंडिया पहली बार अपने कर्मचारियों को सैलरी हाइक और बोनस का फायदा दे रही है. रिपोर्ट के अनुसार, एअर इंडिया अपने कायापलट की योजना को आगे बढ़ाने के लिए पुराने कर्मचारियों को अपने साथ जोड़े रखना चाहती है और नई प्रतिभाओं को आकर्षित करना चाहती है. सैलरी हाइक और बोनस का ऐलान इसी बात को ध्यान में रखकर किया गया है.


समूह की अन्य कंपनियों की चुनौतियां


एअर इंडिया ने यह ऐलान ऐसे समय किया है, जब समूह की अन्य विमानन कंपनियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ महीने पहले समूह की विमानन कंपनी विस्तारा के सामने पायलटों की कमी की दिक्कत आ गई थी और तब एअर इंडिया ने अपने पायलटों को भेजकर उसकी मदद की थी. अभी हाल ही में समूह की एक अन्य विमानन कंपनी एअर इंडिया एक्सप्रेस को मुसीबतों का सामना करना पड़ा था, जब उसके कई क्रू मेंबर एक साथ अचानक छुट्टी पर चले गए थे. इसके चलते कंपनी को कई उड़ानें रद्द करने पर मजबूर होना पड़ा था.


ये भी पढ़ें: एचसीएल टेक की कैश डील, इतने हजार करोड़ में खरीद रही एचपी से बिजनेस