नई दिल्ली: जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी टाटा हाउसिंग ने गोवा में 50 अपार्टमेंट 40 करोड़ रुपये में बेचे हैं. मुंबई की कंपनी ने इस परियोजना को बेचने के लिये अमेजन के साथ गठजोड़ किया था.


कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘रिकार्ड 3 दिनों में 1-बीएचके से 3-बीएचके की 50 यूनिट्स बेची गयी. इसकी कीमत 39 लाख रुपये से लेकर 1.4 करोड़ रुपये है.’’ सूत्रों के अनुसार कीमत के हिसाब से बिक्री बुकिंग करीब 40 करोड़ रुपये की रही.


इस परियोजना में टाटा हाउसिंग ने एक योजना पेश की है. इसके तहत 2-3 बीएचके अपार्टमेंट के लिये खरीदारों को 7.99 लाख रुपये अभी देने होंगे और अगले 36 महीने तक उन्हें कुछ नहीं देना होगा. करीब 5 एकड़ में फैली यह परियोजना ‘रियो-दी-गोवा’ प्रीमियम रिहायशी रिजार्ट परियोजना है. यह दाबोलीम में गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के समीप स्थित है.