Tata Mutual Fund: मार्केट में टाटा लेकर आ रहा है नया म्यूचुअल फंड, हाउसिंग सेक्टर में होगा निवेश
TATA Mutual Fund ने एक नया हाउसिंग फंड लॉन्च (Housing Fund Launch) किया गया है. इससे पहले इसी कैटेगरी के दो फंड लॉन्च कर चुका है.
Tata Mutual Fund Share Price : भविष्य में आने वाले समय में घरों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ने वाली हैं. इस हाउसिंग सेक्टर (Housing Sector) में पैसा निवेश करने से अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है. टाटा म्यूचुअल फंड (TATA Mutual Fund) ने एक नया हाउसिंग फंड लॉन्च (Housing Fund Launch) किया गया है. इससे पहले इसी कैटेगरी के दो फंड लॉन्च कर चुका है.
टाटा MF को मिलेगा रिटर्न
टाटा हाउसिंग ऑपर्चुनिटी फंड (Tata Housing Opportunity Fund) घरों की मांग में तेजी का लाभ उठाने के उद्देश्य से लाया गया है. ये फंड पूरी तरह से हाउसिंग स्टॉक (Housing Stock) में निवेश न करके घर निर्माण के बिजनेस से नाता रखने वाली कंपनियों में भी निवेश होगा. टाटा एमएफ को उम्मीद है इससे बेहतर रिटर्न मिलेगा.
नया फंड ऑफर शुरू
बिल्डिंग मैटेरियल (Building Material) को ज्यादा एलोकेशन के साथ ये फंड ऐसे समय में लाया गया है. कैटेगरी के पुराने फंड्स ने कुछ खास रिटर्न नहीं दिया है. यह नया फंड ऑफर (NFO) 16 अगस्त मतलब कल से खुल चुका है. अगर आपको लगता है कि आने वाले समय में घरों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ेगी. इस हाउसिंग सेक्टर में पैसा निवेश करने से अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है, तो आपके लिए अच्छी खबर है.
नया हाउसिंग फंड लॉन्च
टाटा म्यूचुअल फंड (TATA MF) ने एक नया हाउसिंग फंड लॉन्च किया है. इससे पहले इसी कैटेगरी के दो फंड लॉन्च कर चुका है. टाटा हाउसिंग ऑपर्चुनिटी फंड घरों की मांग में तेजी का लाभ उठाने के उद्देश्य से लाया गया है. ये फंड पूरी तरह से हाउसिंग स्टॉक में निवेश न करके घर निर्माण के बिजनेस से नाता रखने वाली कंपनियों में भी निवेश होगा. टाटा एमएफ को उम्मीद है इससे बेहतर रिटर्न मिलेगा.
नया फंड ऑफर
बिल्डिंग मैटेरियल को ज्यादा एलोकेशन के साथ ये फंड ऐसे वक्त में लाया गया है, जबकि इसी कैटेगरी के पुराने फंड्स ने कुछ खास रिटर्न नहीं दिया है. यह नया फंड ऑफर (NFO) 16 अगस्त मतलब कल से खुल चुका है.
क्या है पूरी स्कीम
यह फंड निफ्टी के हाउसिंग इंडेक्स को बेंचमार्क मानेगा, जिसमें कि 50 स्टॉक शामिल हैं. यह फंड बड़े और अधिक स्टॉक्स और बिजनेसेज में निवेश करेगा. यह हाउसिंग सेक्टर (Housing Sector) में बढ़ती मांग के दौरान अच्छा रिटर्न दे सकता है. फिलहाल हाउसिंग सेक्टर में कीमतें कम हैं, हाउस लोन रेट्स भी कम हैं, अधिक से अधिक शहरीकरण हो रहा है और इस सेक्टर में नए प्रोजेक्ट भी लॉन्च हो रहे हैं.