Tata To Make iPhone: टाटा खरीदने जा रही आईफोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट! iPhone बनाने वाली बनेगी पहली भारतीय कंपनी
Tata Group: टाटा समूह भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चकिंग शुरू करती है तो इससे चीन के दबदबे को चुनौती देने में मदद मिलेगी. वहीं एप्पल की भी चीन पर निर्भरता कम होगी.
![Tata To Make iPhone: टाटा खरीदने जा रही आईफोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट! iPhone बनाने वाली बनेगी पहली भारतीय कंपनी Tata Likely To Take Over iphone Manufacturing Plant Soon Will Start Manufacturing From 1st April 2023 Tata To Make iPhone: टाटा खरीदने जा रही आईफोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट! iPhone बनाने वाली बनेगी पहली भारतीय कंपनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/999dc22247c41e244fe889defeff8f491673016126865601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata To Make iPhone: टाटा समूह (Tata Group) जल्द ही भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग करती नजर आएगी. आईफोन बनाने वाली कंपनियों के लीग में देश की सबसे बड़ी और पुरानी औद्योगिक समूह टाटा ग्रुप भी शामिल हो सकती है. टाटा समूह पहली भारतीय कंपनी होगी जो आईफोन (iPhone) की मैन्युफैक्चचरिंग करेगी. टाटा समूह ताईवान की विस्ट्रॉन ग्रुप (Wistron Group) का दक्षिण भारत स्थित प्लांट खरीदने जा रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही ये डील पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद टाटा समूह विस्ट्रॉन के साथ मिलकर भारत में आईफोन बनाएगी. इस ज्वाइंट वेंचर में टाटा समूह की सबसे बड़ी हिस्सेदारी होगी.
एप्पल (Apple) के आईफोन की एसेम्बलिंग ताईवान की दिग्गज कंपनियां विस्ट्रॉन और फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप (Foxconn Technology Group) करती है. टाटा समूह के आईफोन मैन्युफैक्चरिंग की लीग में उतरने के बाद चीन के वर्चस्व को चुनौती देने में मदद मिलेगी. आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग में चीन का इस समय सबसे बड़ा दबदबा है. कुल आईफोन का 85 फीसदी चीन में तैयार किया जाता है. एप्पल आईफोन बनाने के लिए चीन के ऊपर अपनी निर्भरता को कम करना चाहती है. चीन में कोरोना को लेकर लगाए गए बदिशों के चलते आईफोन की सप्लाई बाधित हुई है. इस हाईएंड फोन की वेटिंग पीरियड बढ़ी है.
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक विस्ट्रॉन के साथ टाटा समूह की डील 31 मार्च 2023 से पहले पूरी कर ली जाएगी. जिसके बाद टाटा समूह विस्ट्रॉन की जगह ले लेगी. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को सरकार के इंसेंटिव क भी लाभ मिलेगा जो नए एक अप्रैल 2023 से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष से मिलना शुरू होगा. विस्ट्रॉन के अलावा ताईवान की फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन भी आईफोन की मैन्युफैकचरिंग करती है.
टाटा एप्पल के साथ लगागार अपनी साझेदारी बढ़ाने में जुटी है. कर्नाटक में बैंगलुरु के नजदीक होसुर में टाटा आईफोन के लिए कॉम्पोनेंट बनाती है. साथ ही टाटा 100 के करीब एप्पल स्टोर्स खोलने वाली है और पहला स्टोर मुंबई में खुलने वाला है.
आपको बता दें आईफोन की एसेंबलिंग एक चुनौतीपूर्ण कार्य है क्योंकि अमेरिका के कई क्वालिटी मानकों को पूरा करना होता है. नए मैन्युफैकचरिंग प्लांट के जरिए आईफोन की एसेंबलिंग को बढ़ाकर 5 गुना करने का लक्ष्य है. टाटा समूह के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरण (Natarajan Chandrasekaran) ने भी पूर्व में कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक्स और हाई एंड मैन्युफैकचरिंग पर कंपनी का फोकस रहने वाला है. Wistron 2017 से भारत के कर्नाटक राज्य में आईफोन की एसेंबलिंग कर रहा है. कंपनी फिलहाल भारी घाटे में चल रही है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)