मुंबईः टाटा मोटर्स ने लॉन्च की ALTROZ कार, मात्र 21 हज़ार रुपये देकर ऐसे करें बुकिंग
टाटा मोटर्स के शीर्ष अधिकारियों ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया अभी बाजार सुस्त है और बाजार में डिमांड बनाने के लिए कस्टमर को उत्साहित करने की जरूरत है और नई गाड़िया इसमे सबसे बड़ा हथियार है.
मुंबईः टाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार टाटा ALTROZ को लॉन्च कर दिया है. टाटा ALTROZ प्रीमियम हैचबैक कार है जिसे सुरक्षा के लिहाज से पांच सितारा रेटिंग मिली हुई है. टाटा मोटर्स की दूसरी कार है जिससे सुरक्षा के लिए कितने स्टार मिले हैं इससे पहले नेक्सन को भी रेटिंग में फाइव स्टार मिले थे. टाटा मोटर्स सुरक्षा के लिए मिले इस खास स्टार से बेहद खुश है.
यह रेटिंग सुरक्षा की वेटिंग देने वाली संस्था ग्लोबल एनसीपी ने दी है. जनवरी में ALTROZ को 5 स्टार रेटिंग मिली थी तब से इसका इंतजार किया जा रहा था जिसे आज टाटा मोटर्स में मुम्बई के बीकेसी में लांच किया. कार की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपए और टॉप मॉडल की कीमत 9.39 लाख रुपए है.
इस कार की बुकिंग की शुरुआत हो गयी है 21 हज़ार की कीमत से इसकी बुकिंग ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म पर हो रही है. कम्पनी ने एक साथ ALTROZ के कई सारे वेरिएंट बाजार में लांच किए है. ये कार पेट्रोल डीज़ल दोनों फ्यूल टाइप में उपलब्ध है टॉप वेरिएंट में कई वेरायटी के कलर उपलब्ध हैं जिसमे रेड और गोल्ड बेहद आकर्षक हैं.
टाटा मोटर्स के शीर्ष अधिकारियों ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया अभी बाजार सुस्त है और बाजार में डिमांड बनाने के लिए कस्टमर को उत्साहित करने की जरूरत है और नई गाड़िया इसमे सबसे बड़ा हथियार है. BS 6 इंजन को इलेक्ट्रिक कार को लेकर चल रही अनिश्चितता पर टाटा मोटर्स ने कहा की वो BS6 से आगे की तकनीक को देख रहे है.
तकनीक की बात करें तो इस कार में लोकेशन ,गेमिंग और ऑटोमेशन का खास ख्याल रखा गया है फीचर और आधुनिकतम तकनीकों को शुमार किया गया है जो यूजर को खास अनुभव देंगे. सेफ्टी फीचर्स होंगे बेहद खास- अल्ट्रॉज पहली कार है जो टाटा मोटर्स अपने नए डेवलप्ड ALFA (ऐजल, लाइट, फ्लेक्सिबल और अडवांस्ड) प्लेटफॉर्म पर बना रही है.
Maruti Suzuki Celerio का BS6 वर्जन हुआ लॉन्च, कीमत 4.41 लाख रुपये से शुरू