Tata Motors: टाटा मोटर्स ने मारुती को छोड़ा पीछे, बनी सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी, ऑल टाइम हाई पर पहुंचे शेयर
Most Valued Auto Company: मंगलवार को टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स डीवीआर का संयुक्त मार्केट कैप मारुती सुजुकी से भी ज्यादा हो गया. इसके साथ ही टाटा मोटर्स ऑटोमोबाइल सेक्टर की सबसे मूलयवान कंपनी बन गई.
![Tata Motors: टाटा मोटर्स ने मारुती को छोड़ा पीछे, बनी सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी, ऑल टाइम हाई पर पहुंचे शेयर Tata Motors becomes most valued automobile company ahead of maruti suzuki Tata Motors: टाटा मोटर्स ने मारुती को छोड़ा पीछे, बनी सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी, ऑल टाइम हाई पर पहुंचे शेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/30/412d2e49e1ce4b5fe171c0dff62496051706626981806885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Most Valued Auto Company: टाटा मोटर्स ने मंगलवार को शेयर बाजार पर नया कीर्तिमान बना दिया. कंपनी के शेयर 5 फीसदी उछलकर अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए. इसके साथ ही टाटा मोटर्स का मार्केट कैप देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुती सुजुकी से भी ज्यादा हो गया है. टाटा मोटर्स के स्टॉक एक महीने में 10 फीसदी से ज्यादा उछल चुके हैं. कंपनी को जेएलआर की बढ़ी हुई सेल्स और यात्री वाहनों की कीमत बढ़ाने का फायदा हुआ है.
कंपनी ने अभी तक घोषित नहीं किए तिमाही नतीजे
टाटा मोटर्स ने अभी तक चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित नहीं किए हैं. तीसरी तिमाही में जगुआर लैंडरोवर (JLR) की बिक्री तेजी से बढ़ी है. साथ ही कंपनी ने नए साल से अपने पैसेंजर सेगमेंट के वाहनों की कीमतें भी बढ़ाई हैं. इन दोनों निर्णय से कंपनी के प्रति निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. जनवरी की शुरुआत से ही कंपनी के शेयर ऊपर जा रहे हैं.
टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स डीवीआर का संयुक्त मार्केट कैप 3.16 ट्रिलियन
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स डीवीआर का संयुक्त मार्केट कैप 3.16 ट्रिलियन रुपये हो चुका है. इसमें टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2.87 लाख करोड़ और टाटा मोटर्स डीवीआर का मार्केट कैप 29226 करोड़ रुपये हो गया है. मारुती सुजुकी का मार्केट कैप इस दौरान 3.15 लाख करोड़ था.
जेएलआर डिवीजन ने बेचीं 1.01 लाख गाड़ियां
मंगलवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 5 फीसदी उछले हैं. उनकी कीमत 30 जनवरी को 885.95 रुपये तक गई. कंपनी के तिमाही नतीजे 2 फरवरी को आने वाले हैं. कंपनी ने कहा है कि वह अपने यात्री वाहनों की कीमत एक फरवरी, 2024 से 0.7 फीसदी बढ़ाने वाली है. कंपनी की जेएलआर डिवीजन ने तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़त के साथ 1.01 लाख गाड़ियां बेचीं हैं. यह आंकड़ा पिछली 11 तिमाहियों में सबसे ज्यादा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने भी कंपनी के स्टॉक को पॉजिटिव रेटिंग दी है.
ये भी पढ़ें
Budget 2024: रेलवे ने खर्च करने का बनाया रिकॉर्ड, 9 महीने में बजट का 75 फीसदी कर लिया इस्तेमाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)