Tata Motors Demerger: टाटा मोटर्स (Tata Motors) के बोर्ड ने कंपनी के डिमर्जर (Demerger) के बाद उसके कारोबार को दो कंपनियों में बांटकर स्टॉक एक्सचेंज पर अलग-अलग लिस्टिंग करने को मंजूरी दे दी है. टाटा मोटर्स ने कहा कि डिमर्जर के प्रोसेस को अगले 12 से 15 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. 


टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल से जून तिमाही के लिए नतीजों की घोषणा करते हुए स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा, बोर्ड ने टाटा मोटर्स के दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों के डिमर्जर के स्कीम को मंजूरी दे दी है और डिमर्जर की प्रक्रिया को 12 से 15 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. इसी वर्ष मार्च महीने में टाटा मोटर्स के बोर्ड ने डिमर्जर का फैसला लिया था. 


टाटा मोटर्स के डिमर्जर के बाद टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल्स के कारोबार को अलग इकाई में शामिल किया जाएगा जबकि दूसरी इकाई में पैसेंजर व्हीकल्स, इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स, जेएलआर और उससे जुड़े इंवेस्टमेंट को मिलाकर एक अलग कंपनी बनाई जाएगी. डिमर्जर की प्रक्रिया के तहत जिन शेयरधारकों के पास टाटा मोटर्स के शेयर होंगे उन्हें टाटा मोटर्स की पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स वाली दोनों ही कंपनियों के शेयर मिलेंगे.   


टाटा मोटर्स के डिमर्जर का फैसला लेते हुए टाटा मोटर्स ने कहा था कि पिछले कुछ वर्षों में टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स (Commercial Vehicles), पैसेंजर व्हीकल्स (Passenger Vehicles) जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) भी शामिल है और जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) शामिल है उसने बेहद मजबूत प्रदर्शन दिखाया है. 2021 के बाद से ही दोनों ही सेगमेंट अपने-अपने सीईओ के निगरानी में स्वतंत्र रूप से काम करती रही हैं. टाटा मोटर्स के ये डिमर्जर प्रक्रिया 2022 में पैसेंजर और इलेक्ट्रिकल कारोबार के अलग से सब्सिडियरी बनाने के फैसले का नतीजा है. टाटा मोटर्स का कहना है कि डिमर्जर के फैसले से  शेयरधारकों के लिए वैल्यू बढ़ेगा. 


कंपनी ने बताया कि टाटा मोटर्स फाइनेंस और टाटा कैपिटल के आपस में विलय  की प्रक्रिया चल रही है और इसे 9 से 12 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. आज के ट्रेड में टाटा मोटर्स का शेयर 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 1144 रुपये पर बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


GST Rate: संसद की स्थाई समिति ने भी की सरकार से हेल्थ-लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स पर GST रेट घटाने की सिफारिश