Tata Motors: टाटा मोटर्स ने खरीद लिया फोर्ड का साणंद वाला प्लांट, 725 करोड़ रुपये में पूरी हुई डील
Tata Motors acquires Ford India manufacturing unit: टाटा मोटर्स ने फोर्ड इंडिया की साणंद वाली मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट को खरीद लिया है और इस सौदे के लिए 725 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं.
Tata Motors: देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स को लेकर बड़ी खबर आई है और इसने एक बड़े अधिग्रहण को पूरा कर लिया है. टाटा मोटर्स ने फोर्ड इंडिया के गुजरात के साणंद में स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का अधिग्रहण कर लिया है. टाटा मोटर्स ने ये एक्विजीशन अपनी सब्सिडियरी के जरिए किया है. ये जानकारी कंपनी ने कल मंगलवार को दे दी है. पिछले साल ही कंपनी ने अपने अधिग्रहण के बारे में जानकारी दी थी कि टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) की फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (FIPL) का 725.7 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने का सौदा कर लिया गया है.
टाटा मोटर्स ने रेगुलेटरी फाइलिंग में दी जानकारी
टाटा मोटर्स ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि आवश्यक शर्तों को पूरा करने के बाद टाटा मोटर्स ने गुजरात के साणंद में स्थित फोर्ड इंडिया के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट और मशीनरी के साथ इसकी प्रॉपर्टी का अधिग्रहण कर लिया है. इसमें उन शर्तों को भी शामिल किया गया है जिसके तहत दोनों कंपनियां TPEML और FIPL ने तर्कसंगत रेगुलेटरी अप्रूवल और ट्रांजेक्शन्स को पूरा कर लिया है.
कर्मचारियों का ट्रांसफर भी हुआ पूरा
इस रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी भी दी गई है कि फोर्ड के प्लांट में मौजूद सभी वाहन कर्मचारियों को नौकरी की पेशकश की गई और जिन्होंने टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का ऑफर स्वीकार कर लिया उनको TPEML में ट्रांसफर कर दिया गया है. इसके बाद कल यानी 10 जनवरी से वो एंप्लाई टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के कर्मचारी बन गए हैं.
क्या-क्या ऐसेट्स शामिल हैं इस अधिग्रहण में
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के जरिए किए गए इस अधिग्रहण में फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साणंद प्लांट की पूरी जमीन और इमारतें, वाहन निर्माता प्लांट जिसमें मशीनरी के साथ इसके उपकरण भी शामिल हैं. इसके अलावा साणंद प्लांट के सभी कर्मचारियों का ट्रांसफर और सारे व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग ऑपरेशंस का ट्रांसफर भी इस डील के तहत टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी के पास आ गया है.
ये भी पढ़ें