Tata Motors Hikes Prices: टाटा मोटर्स ने भी बढ़ाये गाड़ियों के दाम, 1 जनवरी 2022 से नई कीमतें लागू
Tata Motors Hikes Prices: टाटा मोटर्स ( Tata Motors) ने नए साल में भी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.
![Tata Motors Hikes Prices: टाटा मोटर्स ने भी बढ़ाये गाड़ियों के दाम, 1 जनवरी 2022 से नई कीमतें लागू Tata Motors Hikes its vehicles Prices from 1st januray 2022 due tio rise in input costs. Tata Motors Hikes Prices: टाटा मोटर्स ने भी बढ़ाये गाड़ियों के दाम, 1 जनवरी 2022 से नई कीमतें लागू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/06/10123359/tata-motors.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Motors Hikes Prices: मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki) के बाद टाटा मोटर्स ( Tata Motors) ने नए साल में भी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक टाटा मोटर्स अपने कमर्शियल गाड़ियों ( Commercial Vehicles) की कीमतों में 1 जनवरी 2022 से 2.5 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी सभी तरह के कमर्शियल हेवी व्हीकल्स, बसों की कीमतें बढ़ाने जा रही है. हालांकि हर गाड़ी की कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल वैरिएंट आधार पर की जाएगी.
लागत बढ़ने का दिया हवाला
टाटा मोटर्स ने अपने बयान में कहा है कि स्टील, अल्युमिनियम समेत कई मेटल्स के दाम बढ़ गये जिसकी वजह से कमर्शियल गाड़ियों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है. कंपनी बढ़ते लागत का बड़ा भाग खुद वहन कर रही है लेकिन कुछ हिस्सा कीमतों में बढ़ोतरी कर उसे पूरा किया जा रहा है. टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है. हालांकि टाटा मोटर्न ने अभी तक पैसेंजर गाड़ियों की कीमतें नहीं बढ़ाई है.
मारुति सुजुकी भी नए साल पर बढ़ायेगी कीमत
लेकिन आपको बता दें देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी पहले ही जनवरी महीने से लागत बढ़ने के चलते अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला कर चुकी है. कंपनी ने कहा है कि बीते साल में अलग अलग इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते गाड़ियों की लागत पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है. इसलिये कीमतों में बढ़ोतरी कर इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालना जरुरी हो गया है. कंपनी के मुताबिक जनवरी 2022 में कीमतों में बढ़ोतरी की योजना है. गाड़ियों के मॉडल के ऊपर कीमतों में इजाफा निर्भर करेगा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)