Tata Motors ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स के दाम में किया इजाफा, 7 नवंबर से लागू होंगी नई कीमतें
Tata Motors Car Price Hike: फेस्टिव सीजन यानी अक्टूबर के महीने में टाटा मोटर्स की सेल्स में कुल 15.49% का इजाफा देखा गया है. कंपनी ने साल 2022 के अक्टूबर महीने में कुल 78,335 गाड़ियां बेची हैं.
![Tata Motors ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स के दाम में किया इजाफा, 7 नवंबर से लागू होंगी नई कीमतें Tata Motors hikes price of passenger vehicles from 7 november know details Tata Motors ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स के दाम में किया इजाफा, 7 नवंबर से लागू होंगी नई कीमतें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/b03e82413d0abf2a845dbf3a3fe67ea01667641506936279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Motors Hike Cost of Passenger Vehicles: देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाट मोटर्स (Tata Motors) ने अपने कस्टमर्स को तगड़ा झटका दिया है. अगर आप आने वाले दिनों में टाटा की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसके लिए आपको अब ज्यादा जेब ढीली करनी करनी पड़ेगी. कंपनी ने यह ऐलान किया है कि वह अपनी पैसेंजर व्हीकल्स (Tata Motors Passenger Vehicles Price Hike) के प्राइस में बढ़ोतरी करने जा रही है. यह इजाफे 7 नवंबर 2022 से लागू हो जाएगा. बता दें कि यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल्स और वेरिएंट्स के आधार पर अलग-अलग होगी. यह इजाफा कुल 0.90% (Tata Motors Car Price Hike) तक का होगा.
जुलाई में भी की थी प्राइस में बढ़ोतरी
कंपनी ने इस ऐलान के साथ बताया कि हाल के दिनों में कार बनाने की लागत कॉस्ट में लगातार बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में कंपनी इस बढ़ी हुई कॉस्ट का ज्यादातर हिस्से का भार खुद उठा रही थी, लेकिन अब इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के बाद कंपनी को अब गाड़ी के प्राइस में इजाफे का फैसला लेना पड़ा है. इससे पहले भी कंपनी ने जुलाई के महीने में अपने अपने पैसेंजर्स व्हीलर के प्राइस में कुल 0.55% की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद से कंपनी की Harrier, Nexon, Punch, Safari जैसी कारों के प्राइस में बढ़ोतरी हुई थी. अब इस इस इजाफे के बाद ग्राहकों पर कार के प्राइस का और बोझ बढ़ेगा.
फेस्टिव सीजन में कंपनी की सेल्स में इजाफा
गौरतलब है कि फेस्टिव सीजन यानी अक्टूबर के महीने में टाटा मोटर्स की सेल्स में कुल 15.49% का इजाफा देखा गया है. कंपनी ने साल 2022 के अक्टूबर महीने में कुल 78,335 गाड़ियां बेची हैं. वहीं पिछले महीने इस समय कुल 67,829 गाड़ियों की बिक्री की है. कंपनी ने 1 नवंबर 2022 को अपने सभी डेटा को रिलीज किया है. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Tata Motors Electric Vehicles) के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल पैसेंजर गाड़ियां कंपनी ने घरेलू मार्केट में करीब 45,423 अक्टूबर के महीने में बेची हैं.
वहीं पिछले साल यह आंकड़ा केवल 34,155 गाड़ियों का ही था. ऐसे में घरेलू मार्केट में टाटा के सेल्स में करीब 33% की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं अक्टूबर के महीने में गाड़ियों के एक्सपोर्ट में 10% की गिरावट देखी गई है. पिछले साल यह 230 यूनिट था जो अब गिरकर 206 यूनिट रह गया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)