Tata Motors Hikes Prices Update: कार और एसयूवी की सवारी आपके लिए फिर से महंगी होने जा रही है. देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने ऐलान किया कि कंपनी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही है. कंपनी ने कहा कि   अलग अलग मॉडल्स और वैरिएंट की कीमतों में 17 जुलाई 2023 से 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. लागत में बढ़ोतरी के चलते कंपनी ने ग्राहकों के ऊपर ये भार डालने का फैसला किया है.

  


साल 2023 में ये तीसरा मौका है जब टाटा मोटर्स ने पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इससे पहले कंपनी ने एक फरवरी और एक मई से कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया था. 17 जुलाई से हो रही बढ़ोतरी ICE और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स दोनों पर ही लागू होगी.


बढ़ी हुई कीमतों से इन्हें राहत


टाटा मोटर्स ने हालांकि ऐसे कस्टमर्स  जो 17 जुलाई से पहले गाड़ी खरीदते हैं उन्हें बढ़ी हुई कीमतों से प्रोटेक्शन देने का फैसला किया है. कंपनी ने कहा कि 16 जुलाई 2023 तक कारें और एसयूवी बुक करने और 31 जुलाई 2023 तक गाड़ियों की डिलिवरी लेने वाले कस्टमर्स को कंपनी प्राइस प्रोटेक्शन देगी. 


कंपनी ने क्यों बढ़ाई कीमतें


टाटा मोटर्स ने कारों की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे पिछले दिनों लागत में बढ़ोतरी को जिम्मेदार बताया है. इसका सारा बोझ पहले कंपनी खुद उठा रही थी, लेकिन अब इसका भार अब ग्राहकों के ऊपर डालने का फैसला लिया गया है. इस फैसले के बाद टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी.  साथ ही एसयूवी जैसे पंच, नेक्सॉन, हैरियर और सफारी के दाम में भी बढ़ोतरी की जाएगी. कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल्स और वैरिएंट के हिसाब से की जाएगी. 


2023 में दो बार बढ़े दाम


2023 में टाटा मोटर्स ने पहली बार जनवरी में कार की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था, जो 1 फरवरी से लागू हुई थी. उस समय कंपनी ने रेग्युलेटरी बदलाव और इनपुट कॉस्ट में बढ़त का हवाला दिया था. दूसरी बार एक मई 2023 से कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया. 


ये भी पढ़ें


Tomato Price: टमाटर की कीमतें जल्‍द हो जाएंगी कम! प्‍याज को लेकर भी सरकार ने बनाया खास प्‍लान