Tata Motors, Honda की कारें खरीदनी हैं तो जल्दी करें, आने वाले समय में बढ़ सकते हैं दाम, ये रही वजह
Tata Motors-Honda Cars Price Hike: भारत में सबसे पॉपुलर कार कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स की कारों के दाम जल्द बढ़ सकते हैं, वहीं होंडा भी अपने व्हीकल्स के दाम जल्द बढ़ा सकती है.
Tata Motors Car Price: टाटा मोटर्स और होंडा की कारों के दाम जल्द ही बढ़ सकते हैं. दरअसल ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस समय लागत पर भारी दबाव देखा जा रहा है जिसके चलते कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां अपने व्हीकल्स को महंगा करने के बारे में चर्चा कर रहे हैं और जल्द फैसला ले सकते हैं. ऑटो एंसीलरी सेगेमेंट में भी इस समय इनपुट कॉस्ट बढ़ने का असर देखा जा रहा है और ऑटो पार्ट्स महंगे हो रहे हैं.
PTI के हवाले से आई खबर
न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से आई खबर के मुताबिक टाटा मोटर्स के मैनेजमेंट ने कहा है कमोडिटी कीमतों, कच्चे माल और कई दूसरी तरह की इनपुट कॉस्ट लगातार बढ़ रही हैं जिसके कारण आगे चलकर टाटा मोटर्स भी कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर हो सकती है. इसके अलावा होंडा कार्स भी आगामी साल में या उससे पहले दिसंबर अंत में ही कारों के दाम बढ़ा सकती है और इस पर गंभीर चर्चा चल रही है. पीटीआई को ही कंपनी के एक स्पोक्सपर्सन ने बताया है कि कमोडिटी कीमतों के बढ़ने के चलते सबसे ज्यादा असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी आ रहा है. इसका असर प्रोडक्शन कॉस्ट पर पड़ने की पूरी संभावना है.
किन कमोडिटीज के दाम बढ़ने से हुआ असर
स्टील, कॉपर, एल्यूमीनियम, जिंक के दाम बढ़ने से कारों की प्रोडक्शन कॉस्ट काफी बढ़ी हुई है और इसके अलावा बीते लॉकडाउन काल में भी ऑटो इंडस्ट्री को अन्य दूसरी इंडस्ट्री की ही तरह घाटा झेलना पड़ा. इसके चलते अब प्रोडक्शन और भी महंगा हो गया है. सबका मिलाजुला इफेक्ट इस समय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर देखा जा रहा है. लिहाजा आपको सलाह है कि अगर आप टाटा मोटर्स और होंडा की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इसको जल्दी फाइनल कर लें.
Maruti, Honda, Audi ने भी बढ़ाए हैं दाम
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी पहले ही कीमतें बढ़ाने का एलान कर चुकी है. पैसेंजर कारों के सेगमेंट के साथ लग्जरी कारों की कैटेगरी में बड़ा नाम यानी मर्सिडीज बेंज और इसके साथ ऑडी भी कारों को महंगी करने की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं. लिहाजा इस बात की पूरी संभावना है कि टाटा और होंडा भी अपनी कारें महंगी कर सकते हैं
ये भी देखें