BSE Sensex: टाटा समूह (Tata Group) की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ( Tata Motors) बीएसई के इंडेक्स सेंसेक्स ( Sensex) के 30 शेयरों की हिस्सा होगी. टाटा मोटर्स सेंसेक्स में फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज ( Dr. Reddys) की जगह लेगी. ये बदलाव 19 दिसंबर, 2022 को बाजार खुलते ही अमल में आ जाएगा.
एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ( Asia Index Private Limited) ने बीएसई सेंसेक्स के पुनर्गठन की जानकारी देते हुए बताया कि डॉ रेड्डीज को सेंसेक्स से ड्रॉप करने का फैसला लिया गया है और टाटा मोटर्स को उसकी जगह शामिल किया जाएगा. बीएसई एसएंडपी डाओ जोंस के साथ मिलकर एशिया इंडेक्स को ऑपरेट करती है.
इसके अलावा एसएंडपी बीएसई 100 और एसएंडपी सेंसेक्स नेक्स्ट 50 इंडेक्स से अडानी टोटल गैस और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के स्टॉक को हटाने का निर्णय लिया गया है और इनकी जगह अडानी पावर और इंडियन होटल्स कंपनी को शामिल किया जाएगा. बीएसई सेंसेक्स 50 और बीएसई बैंकेक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में 2 रुपये के फेसवैल्यू वाले टाटा मोटर्स का स्टॉक 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 423.80 रुपये पर बंद हुआ है. कंपनी का मार्कट कैप 1.41 लाख करोड़ रुपये के करीब है. वहीं डॉ रेड्डीज लैब का शेयर 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 4409 रुपये पर क्लोज हुआ है.
टाटा मोटर्स के शेयर ने कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) उसके बाद निवेशकों ( Investors) को शानदार रिटर्न दिया है. 24 मार्च 2020 को शेयर 64 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. शेयर ने 519 रुपये का हाई बनाया. फिलहाल शेयर 423 रुपये पर ट्रेड कर रहा है यानि निवेशकों को 560 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न ( Multibagger Return) मिला है.
सेंसेक्स पर नजर डालें तो टाटा समूह की तीन कंपनियां टीसीएस, टाइटन कंपनी और टाटा स्टील पहले से इंडेक्स का हिस्सा है. और टाटा मोटर्स चौथी कंपनी बन जाएगी.
ये भी पढ़ें
India Forex Reserves: भारत के लिए अच्छी खबर, विदेशी मुद्रा भंडार में आया 14.72 अरब डॉलर का उछाल