Tata Motors: टेस्ला के साथ आया टाटा का नाम! मारुति को पछाड़ने के बाद अब टाटा मोटर्स ने बनाया ये कीर्तिमान
Top 10 Auto Manufacturers: टाटा मोटर्स ने वह कारनामा किया है, जो आज तक कोई भी भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी नहीं कर पाई थी. सिर्फ 3 दिन पहले तक वह इस लिस्ट में 12वें नंबर पर थी.
![Tata Motors: टेस्ला के साथ आया टाटा का नाम! मारुति को पछाड़ने के बाद अब टाटा मोटर्स ने बनाया ये कीर्तिमान Tata Motors is now worlds number 10 auto company becomes 1st Indian brand to enter this elite club Tata Motors: टेस्ला के साथ आया टाटा का नाम! मारुति को पछाड़ने के बाद अब टाटा मोटर्स ने बनाया ये कीर्तिमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/275a4e3eb7d793bf262839691043045b1722450938804885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Top 10 Auto Manufacturers: एक तरफ दुनिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार परेशानियों का सामना कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही है. सिर्फ 3 दिन पहले देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) को पीछे छोड़ने वाली टाटा मोटर्स ने अब फिर से इतिहास रचा है. वह दुनिया की टॉप 10 कार निर्माता कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है. इस लिस्ट में जगह बनाने वाली टाटा मोटर्स भारत की पहली कंपनी है. टाटा मोटर्स 3 दिन पहले तक 12वें नंबर पर थी.
3 दिन में 48 से बढ़कर 51 अरब डॉलर हो गया मार्केट कैप
टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 3 दिन में 48 अरब डॉलर से बढ़कर 51 अरब डॉलर हो गया है. इसके साथ ही अब उसका मार्केट कैप अमेरिका की जनरल मोटर्स (General Motors) और नीदरलैंड की स्टेलैंटिस (Stellantis) से ज्यादा हो चुका है. टाटा मोटर्स के स्टॉक इस साल लगातार उछाल पर हैं. कंपनी ने साल 2024 में निवेशकों को 50 फीसदी रिटर्न दिया है. उधर, टेस्ला (Tesla), पॉर्श (Porsche), बीएमडब्ल्यू (BMW) और स्टेलैंटिस जैसी दिग्गज कंपनियों के स्टॉक गिरावट की ओर हैं.
52 हफ्तों का हाई छूने के बाद बंद हुए शेयर
बुधवार की ट्रेडिंग में भी टाटा मोटर्स के शेयर 52 हफ्तों का हाई छूकर 1156.65 रुपये पर जाकर बंद हुए. आज शुरुआती कारोबार में शेयर 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 1,161.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी का मुनाफा बढ़ता जा रहा है और जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) भी उसके प्रॉफिट में इजाफा करती जा रही है. कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह जेएलआर की कारें इंडिया में ही बनाएगी. इसकी वजह से इनके दाम काफी सस्ते हो जाएंगे. इसके अलावा कंपनी ने अपने कमर्शियल व्हीकल डिवीजन को कार सेक्शन से अलग करने का फैसला भी लिया है.
ये हैं टॉप 10 ऑटो कंपनियां, टेस्ला नंबर वन
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार 711.2 अरब डॉलर मार्केट कैप के साथ टेस्ला अभी भी टॉप 10 लिस्ट में पहले नंबर पर बनी हुई है. उसके बाद टोयोटा मोटर्स (Toyota Motors) 309 अरब डॉलर, बीवाईडी कंपनी (BYD Company) 92.6 अरब डॉलर, फरारी (Ferrari) 74.02 अरब डॉलर, मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) 71.2 अरब डॉलर, पोर्शे (Porsche) 68.2 अरब डॉलर, बीएमडब्ल्यू (BMW) 59.5 अरब डॉलर, फॉक्सवैगन (Volkswagen) 58.2 अरब डॉलर और होंडा मोटर कंपनी (Honda Motor Company) 56.4 अरब डॉलर मार्केट कैप के साथ इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल हुई हैं.
ये भी पढ़ें
Tata Motors: अब टाटा मोटर्स है देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, मारुति सुजुकी को दी पटखनी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)