Tata Motors To Hike Prices: नए साल में मारुति सुजुकी के बाद अब टाटा मोटर्स ने भी अपने पैसेंजर व्हीकल्स के दाम बढ़ाने के संकेत दिए हैं. कमोडिटी के दामों में उछाल से लागत पर दबाव बढ़ा है तो एक अप्रैल 2023 से नया एमीशन नॉर्म्स लागू होने जा रहा है जिसके बाद उसे पूरा करने के लिए कंपनियों की लागत बढ़ जाएगी. यही वजह है कि टाटा मोटर्स अपने पैसेंजर गाड़ियों के दाम बढ़ाने पर विचार कर रही है.
टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट के एमडी शैलेश चंद्र ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी से कमोडिटी के दामों में बढ़ोतरी के असर को कम करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि पूरे वर्ष कमोडिटी के दामों में तेजी बन रही है. और कमोडिटी के दामों में जो कमी आई है उसका फायदा अगली तिमाही के बाद से मिलना शुरू होगा. उन्होंने कहा कि रेग्युलेटरी नियमों में बदलाव से भी कीमतों पर असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बैटरी की कीमतें बढ़ी है और उसका भार अबतक कस्टमर्स के ऊपर डाला नहीं गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे में सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम कीमतों में बढ़ोतरी पर विचार कर रहे हैं.
शैलेश चंद्र ने कहा कि बैटरी प्राइसेज और नए रेग्युलेशन का इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर असर देखा गया है. साथ ही नए एमिशन नॉर्म्स का पालन करने के लिए भी लागत में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि इन कारणों के चलते अगले महीने कंपनी कीमतों में बढ़ोतरी पर विचार कर रही है. टाटा मोटर्स Nexon, Harrier और Safari नाम से पैसेंजर व्हीकल बनाती है. साथ ही कंपनी Tiago और Nexon नाम से इलेक्ट्रिक व्हीकल भी बनाती है.
नए एमिशन नॉर्म्स 1 अप्रैल 2023 से लागू होने जा रहा है. इससे तहत बीएस 6 स्टेज 2 के नियमों को पूरा नहीं करने वाली गाड़ियों की सेल्स को बंद कर दिया जाएगा. नए नियमों के तहत ज्यादा ऐसे इंजन लगाया जा रहा है जो फ्यूल एफिशिएंट होगा और जिससे CO2 उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी.
बीते पिछले हफ्ते मारुति सुजुकी ने भी नए साल से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने के संकेत दिए हैं. और कंपनी ने तारीखों का खुलासा नहीं किया है.
ये भी पढ़ें