टाटा मोटर्स ने कमर्शियल व्हीकल्स के लिये अक्षय कुमार को बनाया ब्रांड एंबेस्डर
![टाटा मोटर्स ने कमर्शियल व्हीकल्स के लिये अक्षय कुमार को बनाया ब्रांड एंबेस्डर Tata Motors Made Akshay Kumar Brand Ambassador For Its Commercial Vehicle टाटा मोटर्स ने कमर्शियल व्हीकल्स के लिये अक्षय कुमार को बनाया ब्रांड एंबेस्डर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/27230716/aksahy-tata.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को अपनी वाणिज्यिक वाहनों की व्यावसायिक इकाई का ब्रांड एंबेस्डर बनाया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा है, ‘‘भारतीय सिनेमा के ‘वास्तविक खिलाड़ी’ टाटा मोटर्स की जनवरी 2017 में आने वाले कमर्शियल व्हीकल की नई पेशकश में अपनी भूमिका निभायेंगे.’ टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल के साथ अक्षय कुमार का गठबंधन जनवरी 2017 के पहले सप्ताह से शुरू होगा जब वह इसके लिये मल्टीमीडिया अभियान शुरू करेंगे. उत्पाद और निदान के साथ साथ वह टाटा मोटर्स द्वारा मार्केटिंग क्षेत्र में होने वाले नई कोशिशों और ग्राहक संतुष्टि प्रयासों में भी सक्रिय भागीदारी निभायेंगे.
अक्षय कुमार के साथ समझौते पर टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक, कमर्शियल व्हीकल व्यावसायिक इकाई के रविन्द्र पिशोरडी ने कहा, ‘‘आज हम ऐसे श्रोताओं से रूबरू हैं जो कि महत्वकांक्षी, आगे बढ़ने वाले और भारत की धड़कन को परिभाषित करते हैं और अक्षय कुमार इन श्रोताओं की नब्ज को अच्छी तरह समझते हैं.’’ अक्षय कुमार ने टाटा मोटर्स के साथ अपने गठजोड़ पर कहा, ‘‘टाटा ब्रांड ऐसा ब्रांड है जिसके साथ हम बड़े हुये हैं और अब इसके साथ जुड़ना काफी सम्मान की बात है. भारत में ट्रकों के बारे में टाटा से बेहतर और कोई नहीं जानता है, इससे बेहतर ब्रांड और कोई नहीं हो सकता है.’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)