Tata Motors Business: EV कारोबार को लेकर टाटा मोटर्स का खास प्लान, इन निवेशकों से जुटाएगी 600 मिलियन डॉलर!
टाटा मोटर्स ने अपने ईवी कारोबार को बेहतर करने के लिए फंडिंग की मांग की है. कंपनी विदेशी निवेशकों से 600 मिलियन डॉलर जुटाएगी.
Tata Moters EV: भारत में प्रमुख कार कंपनियों में से एक है और अपने कई बेहतरीन कारों की वजह से जानी जाती है. अब ये कंपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में कारोबार फैलाने का प्लान कर रही है, जिसके लिए कंपनी ने खास प्लान तैयार किया है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी 500 से 600 मिलियन डॉलर विदेशी निवेशकों से जुटाने का प्लान तैयार किया है.
भारत में टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अच्छी पकड़ बना चुका है और अब इस सेगमेंट में और मजबूती के लिए अपने कारोबार को बढ़ाना चाहता है. इस कारण कंपनी ने बड़ा फंड जुटाने का प्लान किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी कई प्रमुख निवेशकों, इम्पैक्ट फंड्स, मध्य पूर्व, कोरिया और सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंडों के साथ-साथ कनाडाई पेंशन फंडों तक पहुंच बना चुकी है.
2026 तक आएगी 10 नए इलेक्ट्रिक मॉडल कार
टाटा मोटर्स ने योजना तैयार की है कि आने वाले 2026 तक 10 नए इलेक्ट्रिक मॉडल के साथ ईवी सेगमेंट में अपने को और मजबूत करेगा. ऑटो एक्सपो के दौरान टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने हाल ही में कहा था कि भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बदलाव उम्मीद से कहीं ज्यादा तेजी से होगा. उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि ईवी सेगमेंट के लिए सही योजना बनाई गई है.
पहले भी ईवी के लिए फंड जुटा चुकी है कंपनी
रिपोर्ट के अनुसार, मोटर्स इससे पहले टीपीजी के राइज क्लाइमेंट फंड और आबू धाबी की होल्डिंग कंपनी एडीक्यू से 1 अरब डॉलर पहले ही जुटा चुका है. टाटा मोटर्स पिछले दौर से 15-20 प्रतिशत का प्रीमियम देख रही है. फंड जुटाने के बाद इस व्यवसाय के लिए 10.9 बिलियन डॉलर की वैल्यूवेशन हो जाएगी.
इन निवेशकों को बात कर रही कंपनी
रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि कंपनी अपने सलाहकार मॉर्गन स्टेनली के साथ काम कर रही है और कई प्रमुख निवेशकों, इफेक्टिव फंड, मिडिल ईस्ट, कोरिया और सिंगापुर से इनवेस्टरों के साथ-साथ कनाडाई पेंशन फंडों को फंडिंग के लिए आमंत्रित कर रही है.
यह भी पढ़ें