टाटा मोटर्स ने पेश की अपनी पहली स्पोर्ट्स कार 'रेसमो'
नई दिल्लीः भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पहली स्पोर्ट्स कार रेसमो आज जिनेवा मोटर शो में पेश कर दी है. टाटा मोटर्स खासतौर पर पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी है और स्पोर्ट्स कार के तौर पर ये रेसमो ये उसकी पहली पेशकश है. कंपनी ने 2 सीटर यह कार अपने नये उप-ब्रांड टेमो के तहत पेश की है. इसके साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन के मॉडल्स में सेडान टिगोर और एसयूवी नेक्सन को भी यहां पेश किया है.
टाटा मोटर्स के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर गुएंतेर बुशचेक ने कहा, ‘रेसमो, टाटा मोटर्स में हो रहे बदलावों का प्रतीक है.’ कंपनी ने खुद को युवा ब्रांड के रूप में स्थापित करने के प्रयासों के तहत यह नई स्पोर्ट्स कार पेश की है. कंपनी ने भारत व ग्लोबल लेवल पर कार उपभोक्ताओं की जन-सांख्यिकी प्रोफाइल में बदलाव को देखते हुए यह कदम उठाया है. टेमो उप ब्रांड के तहत यह स्पोर्ट्स कार 2017-18 में बाजार में आ सकती है इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है.
रेसमो पेश किए जाने के समय टाटा संस के चेयरमैन एमिरेट्स रतन टाटा व समूह के नये चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भी मौजूद थे. रेसमो नेक्स्ट जेनरेशन की कनेक्टेडेड कार है. इसमें माइ्रकोसाफ्ट की क्लाउड बेस्ड टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
क्या है टाटा की पहली स्पोर्ट्स कार रेसमो की खासियत?
टाटा मोटर्स की रेस्मो इसकी फ्यूचर कॉन्सेप्ट कार जिसे कंपनी ने स्पोर्ट्स कार की तर्ज पर बनाया है. हालांकि भारतीय सड़क को ध्यान में रख कर इसमें कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं जो इसे अलग बनाते हैं. इसमें 1.2 लीटर का सुपर चार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है जो 190 बीएचपी पावर जेनरेट करता है. रेसमो 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार महज 6 सेकेंड में छू लेती है. टाटा मोटर्स का दावा है कि रेसमो को मशीन और टेक्नोलॉजी को मिला कर बनाया गया है जो इसकी यूएसपी है.