टाटा मोटर्स ने 2 करोड़ रुपये तक कीमत वाली इलेक्ट्रिक हाइब्रिड बसें पेश की
नई दिल्ली: भारत में सार्वजनिक परिवहन में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए टाटा मोटर्स ने एक पूरी तरह इलेक्ट्रिक बस और एक हाइब्रिड बस पेश की है. इनकी कीमत 1.6 करोड़ रुपये से 2 करोड़ रुपये के बीच है.
कंपनी लिक्विड नैचुरल गैस आधारित बस भी पेश कर चुकी है. इसके अलावा कंपनी ने फ्यूल सेल तकनीक पर आधारित बस भी पेश की है और अपने हल्के कमर्शियल व्हीकल सुपर एस, मैजिक और मैजिक आइरिस के इलैक्ट्रिक वर्जन भी तैयार किए हैं.
कंपनी के कमर्शियल व्हीकल डिपार्टमेंट के कार्यकारी निदेशक रविंद्र पिशारोडी ने कहा, ‘‘टाटा मोटर्स में हमारा लक्ष्य सिर्फ उभरते पर्यावरण और हरित नियमों के अनुकूल बदलना नहीं है बल्कि इन जरूरतों से भी आगे जाना है.’’ उन्होंने कहा कि ऐसी बसों को महानगरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल किया जा सकता है.
कंपनी को स्टारबस हाइब्रिड की 25 यूनिट्स के लिए पहले ही एमएमआरडीए मुंबई से ऑर्डर मिल चुका है और इसकी डिलीवरी कंपनी 2017-18 की पहली तिमाही से शुरू करेगी.