Tata Motors Results: घाटे से उबर रही टाटा मोटर्स, 2 साल में पहली तिमाही में बढ़ा मुनाफा, जानें कितनी हुई कमाई
ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी टाटा मोटर्स अब धीरे-धीरे घाटे से उबर रही है. कंपनी ने आज अपने तिमाही मुनाफे के आंकड़े जारी कर दिए हैं. जानिए कंपनी ने कितनी कमाई की है.
Tata Motors Q2 Results 2023 Expectations : देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. टाटा मोटर्स अब घाटे से उबर रही है. टाटा मोटर्स ने बुधवार को यात्री कारों के साथ-साथ मीडियम और हैवी कमर्शियल वाहनों की बढ़ती मांग पर 2 साल बाद शानदार अपना पहला तिमाही मुनाफा दर्ज कर लिया है. जानिए कितनी हुई कमाई..
तीसरी तिमाही में जबरदस्त कमाई
टाटा मोटर्स के मुंबई-मुख्यालय से समाप्त दिसंबर (Q3FY23) यानि तीसरी तिमाही के लिए ₹2,957.71 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया गया है. मालूम हो कि कंपनी ने 1 साल पहले की अवधि (Q3FY22) में ₹1,516 करोड़ और पिछली सितंबर तिमाही (Q2FY23) में क्रमशः ₹944.61 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया था. जगुआर लैंड रोवर के पैरेंट ने संचालन से 88,488.59 करोड़ रुपये राजस्व बताया है, जो कि 1 साल पहले की अवधि के 72,229 करोड़ रुपये के मुकाबले 22.5 फीसदी अधिक रहा है.
मार्जिन 90 आधार अंक बढ़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, EBITDA से पहले की कमाई के रूप में इस ऑटो कंपनी का नेट प्रॉफिट साल भर में 11 फीसदी बढ़कर ₹9,900 करोड़ हो गया है. इसका मार्जिन 90 आधार अंक बढ़कर 11.1 प्रतिशत हो गया है. तो कि स्वदेशी ऑटो प्रमुख ₹285 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ पोस्ट किया गया है.
जेएलआर ने की अच्छी कमाई
तीसरी तिमाही के लिए, जेएलआर (JLR) का राजस्व £6.0 बिलियन पर पहुंच गया है. जोकि Q3FY22 के मुकाबले 28 फीसदी अधिक रहा था. इस बीच, ब्याज और कर (ईबीआईटी) मार्जिन से पहले कमाई सालाना 230 बीपीएस बढ़कर 3.7 फीसदी हो गई. हालांकि, EBITDA मार्जिन, 10 बीपीएस गिरकर 11.9 फीसदी पर पहुंच गया है.
देखें कमर्शियल व्हीकल्स का राजस्व
वही दूसरी ओर, टाटा की कमर्शियल व्हीकल्स का राजस्व तीसरी तिमाही में Q3FY22 के मुकाबले 22.5 फीसदी बढ़कर ₹16.9 करोड़ हो गया है. Q3FY22 की तुलना में Tata पैसेंजर व्हीकल्स का राजस्व 37 फीसदी बढ़कर ₹11.7 करोड़ हो गया है.
टाटा मोटर्स ने ख़रीदा फोर्ड का प्लांट
इससे पहले टाटा मोटर्स ने फोर्ड इंडिया के गुजरात के साणंद में स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को अपने नाम कर लिया है. टाटा मोटर्स ने ये एक्विजीशन अपनी सब्सिडियरी के जरिए किया है. कंपनी ने इसकी जानकारी सार्वजनिक कर दी है. टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) की फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (FIPL) का 725.7 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने का सौदा पूरा किया है.
ये भी पढ़ें - Job Layoff: हर 4 में से 1 भारतीय को सता रही नौकरी जाने की चिंता, दुनिया भर में हो रही छंटनी, सर्वे में खुला राज