Automobile sales Data: फरवरी 2022 में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी, हुंदै मोटर इंडिया की सेल्स में आई कमी
Automobile sales Data: टाटा मोटर्स की गाड़ियों की सेल्स फरवरी महीने में 27 फीसदी की छलांग लगाई है. टाटा मोटर्स ने फरवरी 2022 में कुल 73,875 गाड़ियां बेची है.
Vehicle Sales Data In February: फरवरी 2022 टाटा मोटर्स ( Tata Motors )के लिए शानदार रहा है. टाटा मोटर्स की गाड़ियों की सेल्स फरवरी महीने में 27 फीसदी की छलांग लगाई है. टाटा मोटर्स ने फरवरी 2022 में कुल 73,875 गाड़ियां बेची है. जबकि बीते साल फरवरी महीने में कंपनी ने 58,366 गाड़ियां बेची थी.
टाटा मोटर्स के मुताबिक ऑटो कंपनी ने कहा कि फरवरी 2022 में घरेलू बाजार में उसकी पैसेंजर गाड़ियों की सेल्स 47 प्रतिशत बढ़कर 39,981 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 27,225 इकाई थी. इसी दौरान घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 33,894 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 31,141 इकाई थी.
हालांकि फरवरी 2022 में हुंदै मोटर इंडिया ( Hyundai Motors India) की सेल्स में कमी आई है. कंपनी के मुताबिक फरवरी में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत घटकर 53,159 इकाई रह गई है. जबकि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 61,800 गाड़ियां बेची थीं. फरवरी 2022 में डोमेस्टिक सेल्स सालाना आधार पर 14.6 प्रतिशत घटकर 44,050 इकाई रह गई.
टोयोटा किर्लोस्कर ( Toyota Kirloskar) की थोक बिक्री फरवरी में 38 प्रतिशत घटकर 8,745 इकाई रह गई. कंपनी ने फरवरी 2021 में घरेलू बाजार में डीलरों को 14,075 इकाइयां भेजी थीं. जबकि निसान इंडिया की कुल थोक बिक्री फरवरी में 57 प्रतिशत बढ़कर 6,662 इकाई हो गई. कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 2,456 इकाइयों की बिक्री की और 4,206 इकाइयों का निर्यात किया. ऑटो विनिर्माता ने पिछले साल इसी महीने में 4,244 इकाइयों की थोक बिक्री की थी.
स्कोडा ऑटो ने बताया कि फरवरी में उसकी बिक्री में पांच गुना से अधिक की वृद्धि हुई और यह 4,503 इकाई रही. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 853 इकाइयां बेची थीं. स्कोडा ऑटो इंडिया ने एक बयान में कहा कि फरवरी 2022 की बिक्री में मुख्य रूप से कुशाक एसयूवी का योगदान था. एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि उसकी खुदरा बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर फरवरी 2022 में 4,528 इकाई हो गई, जो फरवरी 2021 में 4,329 इकाई थी.
यह भी पढ़ें: