Tata Motors Stock Crash: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी गाड़ियों और खासतौर से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric VEhicles) और दूसरे पैसेंजर कारों (Passengers Cars) पर डिस्काउंट का एलान क्या किया बुधवार 11 सितंबर 2024 के कारोबारी सत्र में टाटा मोटर्स का स्टॉक (Tata Motors Stock) 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 975 रुपये के लेवल तक जा लुढ़का है. उसपर से विदेशी ब्रोकरेज हाउस यूबीएस (UBS) के टाटा मोटर्स के स्टॉक के बेचने की सलाह ने आग में घी डालने का काम किया है. 


825 रुपये तक गिर सकता है स्टॉक 


यूबीएस ने अपने रिसर्च रिपोर्ट में निवेशकों को टाटा मोटर्स के स्टॉक को बेचने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक स्टॉक घटकर 825 रुपये तक जा सकता है जो मौजूदा लेवल से भी करीब 16 फीसदी नीचे है. 30 जुलाई 2024 को टाटा मोटर्स के शेयर ने 1179 रुपये के हाई को छूआ था उस लेवल से स्टॉक 17 फीसदी नीचे आ चुका है. वैसे टटा मोटर्स का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. पिछले पांच सालों में स्टॉक ने 630 फीसदी तो 2 सालों में 120 फीसदी का रिटर्न दिया है.  


क्यों यूबीएस ने दी बेचने की सलाह


यूबीएस के मुताबिक आने वाले दिनों में रेंज रोवर स्पोर्ट पर डिस्काउंट बढ़ने के आसार हैं. यूबीएस के मुताबिक जेएलआर ने हाल के वर्षों में उसके टेलेस्ट डिमांड की भारी मांग के चलते औसत सेलिंग प्राइस में मजबूती और  मार्जिन में सुधार देखने को मिला है. लेकिन कंपनी का आर्डर बुक कोविड काल के पहले के नीचे जा पहुंचा है. चीन जो जेएलआर के लिए बड़े मार्केट्स में शामिल है वहां आर्थिक सुस्ती के चलते डिमांड घटने की संभावना जताई जा रही है. 


टाटा मोटर्स का डिस्काउंट ऑफर


पैसेंजर गाड़ियों की डिमांड में कमी और सेल्स घटने के चलते टाटा मोटर्स ने आने वाले फेस्टिव सीजन को देखने को लिए भारी भरकम डिस्काउंट देने की घोषणा की है. कंपनी अपनी ईवी से लेकर हैचबैक और एसयूवी पर 2.05 लाख रुपये तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगस्त 2024 में डीलर्स सेल्स 4.5 फीसदी घटा है तो डीलर्स के पास भारी भरकम इंवेंटरी पड़ा है. यही वजह है कि टाटा मोटर्स के स्टॉक की स्टॉक एक्सचेंज पर पिटाई देखने को मिली है.  


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


RBI On HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक के खिलाफ आरबीआई का बड़ा एक्शन, रेगुलेटर के निर्देशों का पालन नहीं करने पर जड़ा इतने करोड़ का पेनल्टी