(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
टाटा मोटर्स के शेयर में लगातार आठवें दिन उछाल, आज भी दिखा रहा है जबरदस्त तेजी, जानें वजह
ज के कारोबार में टाटा मोटर्स का शेयर 3.95% की तेजी के साथ 228.80 रुपये पर खुला था. टाटा मोटर्स का शेयर आज फाइव डे, 20 डे, 100 डे और 200 डे मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है.
नई दिल्ली: टाटा मोटर्स के शेयर में लगातार आठवें दिन तेजी देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयर में 10% की तेजी देखी गई. बताया जा रहा है कि चीन में तीसरी तिमाही में कंपनी ने अच्छा बिजनेस किया है. टाटा मोटर्स के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ 242.10 के अपर सर्किट तक पहुंच गए. इस तेजी के साथ ही कंपनी की मार्केट कैप बढ़ कर 74,784 करोड़ पर पहुंच गई.
इस दिग्गज शेयर ने पिछले आठ दिनों में 31.22 फीसदी का शानदार उछाल दर्ज कर लिया है. आज के कारोबार में टाटा मोटर्स का शेयर 3.95% की तेजी के साथ 228.80 रुपये पर खुला था. टाटा मोटर्स का शेयर आज फाइव डे, 20 डे, 100 डे और 200 डे मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है.
टाटा मोटर्स के शेयर ने पिछले एक साल में 23.27 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. इसके साथ ही इस साल की शुरुआत से लेकर अभी तक कंपनी ने शेयर में 31.79 फीसदी उछाल देखा गया है. कंपनी के शेयर में इस तेजी का मुख्य कारण चीन में जगुआर लैंड ओवर की बिक्री में तेजी है.
तीसरी तिमाही में चीन में जगुआर लैंड ओवर की बिक्री में 13.1% की तेजी देखी गई थी. दूसरी तिमाही में चीन में जगुआर लैंड ओवर ने 113,569 कारें बेची थीं लेकिन तीसरी तिमाही में कंपनी ने 128,469 कारें बेची.