Tata Motors: इंडिया में बनेगी जगुआर लैंडरोवर, टाटा मोटर्स के प्लांट का काम शुरू, हजारों जॉब पैदा होंगे
Jaguar Land Rover: टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के अनुसार, इस प्लांट पर करीब 9000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और यहां बनने वाली कारें एक्सपोर्ट भी होंगी.
Jaguar Land Rover: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने तमिलनाडु में अपने नए प्लांट पर काम शुरू कर दिया है. यहां टाटा के अलावा जगुआर लैंडरोवर (Jaguar Land Rover) की अगली पीढ़ी की कारें भी बनाई जाएंगी. इन कारों को अन्य देशों में एक्सपोर्ट भी किया जाएगा. इस उदघाटन समारोह में टाटा संस (Tata Sons) एवं टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) भी शामिल हुए. यह प्लांट रानीपेट जिले के पनपक्कम में स्थित है. इस प्लांट की वजह से करीब 5000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है.
करीब 5000 डायरेक्ट और इनडायरेक्ट जॉब पैदा होंगे
प्लांट के उद्घाटन के मौके पर एन चंद्रशेखरन ने कहा यहां बनने वाली कारें न सिर्फ भारत बल्कि विदेशी मार्केट को भी ध्यान में रखकर बनाई जाएंगी. इस प्लांट में लग्जरी और इलेक्ट्रिक वेहिकल भी बनाए जाएंगे. यहां से करीब 5000 डायरेक्ट और इनडायरेक्ट जॉब पैदा होंगे. इस राज्य में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं. इसके चलते यहां कुशल मजदूर भी उपलब्ध हैं. टाटा ग्रुप (Tata Group) की कई कंपनियां यहां सफलता से काम कर रही हैं. इस प्लांट में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरियां देने की कोशिश होगी. टाटा मोटर्स ने हाल ही में ऐलान किया था कि जेएलआर की कारें भारत में बनाई जाएंगी. यह पहला मौका होगा, जब ब्रिटेन के बाहर कहीं जेएलआर की कारों का प्रोडक्शन किया जाएगा.
प्लांट पर 9000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स अपने इस नए प्लांट पर करीब 9000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस प्लांट की सालाना प्रोडक्शन क्षमता करीब 2.5 लाख वाहनों की होगी. यहां से उत्पादन कई चरणों में किया जाएगा. टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि 5 से 7 साल में हम इस प्रोडक्शन लेवल पर पहुंच जाएंगे. इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि टाटा ग्रुप ने हमेशा के निर्माण में मदद दी है. उनका तमिलनाडु से वर्षों पुराना संबंध है. हम रानीपेट में उनके नए प्लांट का स्वागत करते हैं. राज्य सरकार इस प्लांट की स्थापना में उनकी पूरी मदद करेगी.
ये भी पढ़ें
Financial Rules: 1 अक्टूबर से होने जा रहे 10 बड़े बदलाव, फेस्टिव सीजन में आपके बजट पर डालेंगे असर