TATA Motors Stock: टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में आठ फीसदी से अधिक चढ़ गया. एक दिन पहले ही कंपनी ने बताया था कि उसका कंसोलिडेटेड नेट लॉस वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कम होकर 992.05 करोड़ रुपये पर आ गया है. आज इस नतीजे पर टाटा मोटर्स के शेयर ने बेहद पॉजिटिव रुझान दिखाया और सुबह से अभी तक जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. 


आज शुरुआती कारोबार से ही टाटा मोटर्स ने दिखाया जबरदस्त उछाल
आज शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स ने जोरदार तेजी दिखाई और बाजार को ऊपर ले जाने में मदद की. आज सुबह 10 बजे के करीब BSE पर कंपनी का शेयर 8.30 फीसदी उछलकर 403 रुपये प्रति शेयर पर आ गया, वहीं NSE पर यह 8.31 फीसदी चढ़कर 403.25 रुपये प्रति शेयर हो गया.


दोपहर 12.30 बजे टाटा मोटर्स में कितनी है तेजी
आज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शेयर बाजारों में टाटा मोटर्स के शेयर का हाल देखें तो 42.00 रुपये या 11.28 फीसदी की उछाल के साथ 414.30 रुपये प्रति शेयर पर ये कारोबार कर रहा है. 


कल आए हैं टाटा मोटर्स के नतीजे
टाटा मोटर्स ने गुरुवार को शेयर बाजारों को बताया था कि उसका कंसोलिडेटेड नेट लॉस वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कम होकर 992.05 करोड़ रुपये पर आ गया है. उसने कहा था कि वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट लॉस 7,585.34 करोड़ रुपये रहा था. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल ऑपरेशनल इनकम घटकर 78,439.06 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 88,627.90 करोड़ रुपये थी.


चौथी तिमाही के परिणाम के बाद टाटा मोटर्स का शेयर आठ फीसदी से अधिक चढ़ा
वहीं एकल आधार पर देश की दिग्गज मैन्यूफैक्चरर कंपनी का नेट प्रॉफिट आलोच्य तिमाही के दौरान घटकर 413.35 करोड़ रुपये पर आ गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 1,645.68 करोड़ रुपये था. कंपनी ने बताया कि एकल आधार पर उसकी ऑपरेशनल इनकम वित्त वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही में बढ़कर 17,338.27 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 13,480.42 करोड़ रुपये थी.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate Update: आज सोना खरीदने पर होगा कम खर्च, दिल्ली-मुंबई में हुआ भारी सस्ता, फटाफट जानें रेट्स


Rupee Open: सुधार के साथ रुपया 8 पैसे मजबूत खुला, 77.34 प्रति $ पर ओपन होकर 77.31 तक आया