(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tata Technologies IPO: टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज IPO लाने की तैयारी में, TCS के बाद समूह का पहला IPO!
Tata Technologies IPO Update: टाटा टेक्नोलॉजी ने IPO लाने के लिए जरुरी कदम उठाना शुरू कर दिया है. अगर योजना सफल रही तो 2004 में टीसीएस के IPO के बाद टाटा समूह की ओर से लाया गया ये पहला आईपीओ होगा.
Tata Technologies IPO Likely: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ( Tata Technologies) आईपीओ लाने की तैयारी में है. प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विसेज से जुड़ी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी ने आईपीओ लाने के लिए जरुरी प्रारम्भिक कदम उठाना शुरू कर दिया है. अगर टाटा मोटर्स की योजना सफल रही तो 2004 में टीसीएस के आईपीओ ( TCS IPO) के बाद टाटा समूह की ओर से लाया गया ये पहला आईपीओ होगा.
आपको बता दें करीब 18 साल पहले देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कसंलटेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ आया था. तब रतन टाटा ( Ratan Tata) समूह के चेयरमैन हुआ करते थे. लेकिन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) के 2017 में टाटा संस के चेयरमैन बनने के बाद किसी भी टाटा समूह की कंपनी का ये पहला आईपीओ होगा. हालांकि टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का साइज क्या होगा इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. फिलहाल आईपीओ लाने की प्रोसेस की केवल शुरूआत हुई है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में आईपीओ के प्रोसेस के साथ घरेलू के साथ विदेशी बैंकों को जोड़ा जाएगा.
टाटा मोटर्स की कंपनी में 74 फीसदी हिस्सेदारी
टाटा मोटर्स ( Tata Motors) के 2022 के सलाना रिपोर्ट के मुताबिक टाटा टेक्नोलॉजीज में टाटा मोटर्स की 74 फीसदी हिस्सेदारी है. 2018 में टाटा मोटर्स टाटा टेक्नोलॉजीज की 43 फीसदी हिस्सेदारी 360 मिलियन डॉलर में वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus)को बेचने की तैयारी में थी पर बाद में फैसले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. टाटा टेक्नोलॉजीज के वित्तीय नतीूजों को देखें तो कंपनी का रेवेन्यू 2021-22 में 3529.6 करोड़ रुपये रहा था. जिसपर 645.6 करोड़ रुपये का ऑपरेटिव प्रॉफिट और 437 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. टाटा टेक्नोलॉजीज का फोकस 4 वर्टिकल में है जिसमें ऑटोमोटिव, एरोस्पेस, इंडस्ट्रियल मशीनरी और इंडस्ट्रियल शामिल है.
ये भी पढ़ें
Mamaearth IPO News: आईपीओ के जरिए 300 मिलियन डॉलर रकम जुटाने की तैयारी में Mamaearth