टाटा मोटर्स अपने कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल्स कारोबार का करेगी डिमर्जर, बोर्ड ने दी मंजूरी
Tata Motors: टाटा मोटर्स लिमिटेड के सभी शेयरधारकों को कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस वाली दोनों कंपनियों के शेयर्स दिए जायेंगे.
Tata Motors Demerger: टाटा समूह की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स के डिमर्जर पर मुहर लग गई है. टाटा मोटर्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में ये फैसला लिया गया है. इस डिमर्जर के बाद टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल्स के कारोबार को अलग इकाई में शामिल किया जाएगा जबकि दूसरे इकाई में पैसेंजर व्हीकल्स, इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स , जेएलआर और उससे जुड़े इंवेस्टमेंट को मिलाकर एक अलग कंपनी बनाई जाएगी.
रेग्यूलेटरी फाइलिंग में दी जानकारी
टाटा मोटर्स ने स्टॉक एक्सचेंज के पास दाखिल किए गए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया कि ये डिमर्जर एनसीएलटी के स्कीम ऑप अरेजमेंट के जरिए लागू किया जाएगा. साथ ही टाटा मोटर्स लिमिटेड के सभी शेयरधारकों के पास दोनों ही कंपनियों के शेयर होंगे. टाटा मोटर्स ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स (Commercial Vehicles), पैसेंजर व्हीकल्स (Passenger Vehicles) जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) भी शामिल है और जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने बेहद मजबूत प्रदर्शन दिखाया है. 2021 के बाद से ही इन सभी कारोबार अपन अपने सीईओ के निगरानी में स्वतंत्र रूप से काम करती रही हैं.
दोनों कारोबार को बढ़ाने में मिलेगी मदद
टाटा मोटर्स ने अपने बयान में कहा, ये डिमर्जर प्रक्रिया 2022 में पैसेंजर और इलेक्ट्रिकल कारोबार के अलग से सब्सिडियरी बनाने कै फैसले की आगे का नतीजा है. और इस फैसले के जरिए दोनों ही कारोबार अपनी अपनी रणनीति को आगे बढ़ाते हुए और बेहतर तरीके और जवाबदेही के साथ हाई ग्रोथ को हासिल कर पायेंगे. इसके अलावा कमर्शियल व्हीकल्स और पैसेंजर व्हीकल्स के बीच सीमित तालमेल है. लेकिन पैसेंजर व्हीकल्स, ईवी और जेएलआर खासतौर से ईवी, ऑटोनोमस व्हीकल्स और व्हीकल्स सॉफ्टवेयर को डिमर्जर से बड़ा फायदा होगा.
शेयरधारकों के लिए बढ़ेगा वैल्यू
टाटा मोटर्स के बोर्ड के इस फैसले पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, टाटा मोटर्स ने पिछले कुछ वर्षों में एक मजबूत बदलाव की पटकथा लिखी है. तीनों ऑटोमोटिव बिजनेस इकाइयां स्वतंत्र रूप से ऑपरेट कर रही हैं और लागातर बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. इस डिमर्जर के जरिए से उन्हें अवसरों का बेहतर लाभ उठाने में मदद मिलेगी. इससे कस्टमर्स तो बेहतर सर्विसेज के साथ कर्मचारियों के लिए विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी और शेयरधारकों के लिए वैल्यू बढ़ेगा.
बाजार के बंद होने पर ये खबर आई है इससे पहले आज के सत्र में टाटा मोटर्स का स्टॉक 0.12 फीसदी गिरकर 987 रुपये पर क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें
मूडीज ने भारत के GDP अनुमान में की बढ़ोतरी, 2024 में 6.8% आर्थिक विकास दर का जताया भरोसा