Tata Motor Price Hike: अगले महीने से महंगी हो जाएंगी ये SUVs, कंपनी ने 4 महीने में तीसरी बार बढ़ाया भाव
Tata Motors Hike Price: कार खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है. देश की बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स ने अगले महीने से SUVs समेत अपनी कई कारों की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है.
![Tata Motor Price Hike: अगले महीने से महंगी हो जाएंगी ये SUVs, कंपनी ने 4 महीने में तीसरी बार बढ़ाया भाव Tata Motors to hike prices of its passenger vehicles new rates are applicable from 1 may 2023 Tata Motor Price Hike: अगले महीने से महंगी हो जाएंगी ये SUVs, कंपनी ने 4 महीने में तीसरी बार बढ़ाया भाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/22670588c53d9c281748cff6348322a71681465043999279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Motor Price Hike: अगर आप अगले महीने कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी जेब पर बोझ और बढ़ने वाला है. देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors Price Hike) ने अपनी कारों की कीमतों में एक बार फिर इजाफा करने का ऐलान कर दिया है. नई कीमतें अगले महीने यानी 1 मई से लागू हो जाएंगी. कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में औसतन 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी की जानकारी दी है. ध्यान देने वाली बात ये है कि अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से कार की कीमतों में इजाफा किया गया है.
कंपनी ने क्यों बढ़ाई कीमतें
टाटा मोटर्स ने कारों की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे बढ़ती लागत को जिम्मेदार बताया है. कंपनी का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में सरकार द्वारा लागू किए गए बीएस6 फेज 2 के नियम के बाद से ही कंपनी को अपनी कारों में कुछ बदलाव करना पड़ा है. इसका सारा बोझ पहले कंपनी ही उठा रही थी, मगर अब इसका एक हिस्सा ग्राहकों पर डाला जाएगा. इस फैसले के बाद कंपनी की 5.54 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक की कार जैसे टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज की कीमतों में बढ़ोतरी होने जा रही है. इसके साथ ही एसयूवी कार जैसे पंच, नेक्सॉन, हैरियर और सफारी के दाम में भी बढ़ोतरी हो जाएगी.
दो बार पहले भी बढ़े हैं दाम
इससे पहले साल 2023 में टाटा मोटर्स ने पहली बार जनवरी में कार की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था, जो 1 फरवरी से प्रभावी हुई थीं. उस समय कंपनी ने रेग्युलेटरी बदलाव और इनपुट कॉस्ट में बढ़त को जिम्मेदार ठहराया था. इसके अलावा टाटा मोटर्स ने अपनी कमर्शियल गाड़ियों की कीमतों में 5 फीसदी तक बढ़त कर दी थी. यह दरें 1 अप्रैल, 2023 से लागू हो चुकी हैं. इस तरह टाटा मोटर्स की गाड़ियों के दाम 2023 के पहले चार महीने के दौरान 3 बार बढ़ाए जा चुके हैं.
क्यों बढ़ रही कार के प्राइस-
गौरतलब है कि 1 अप्रैल से देशभर में बीएस 6 फेज 2 के मानक लागू कर दिए हैं. ऐसे में सभी कार निर्माता कंपनियों को अपनी कारों में ऐसी डिवाइस लगानी होगी, जिनसे यह पता चल सकें कि कार से कितना प्रदूषण हो रहा है. इस डिवाइस को लगाने के कारण कार की लागत में इजाफा हुआ है. ऐसे में अब कंपनियां इसका भार ग्राहकों पर डाल रही हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि ग्राहकों पर इस समय महंगी कार के साथ ही महंगी ईएमआई की दोहरी मार पड़ रही है. आरबीआई के रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी के कारण कार लोन महंगा हो गया है. ऐसे में अब आपको कार खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
ये भी पढ़ें-
Train on Railway Track: इस एयरपोर्ट से फ्लाइट के साथ गुजरती है ट्रेन! देखें हैरान करने वाली तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)