Tata Mutual Fund NFO 2022: अगर आप दशहरे और दिवाली के मौके पर कुछ निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए टाटा ग्रुप (Tata Group) अच्छी खबर लेकर आ रहा है. आपको बता दें कि टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) ने एक नया फंड लॉन्च कर दिया है. इसमें निवेश करके अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं.
17 अक्टूबर तक करें निवेश
Tata MF ने बीते दिन टाटा निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड (Tata Nifty Midcap 150 Momentum 50 Index Fund) लॉन्च कर दिया है. यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है जो निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स ट्रैक करेगा. न्यू फंड ऑफर (NFO) 4 अक्टूबर 2022 से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन कर दिया गया है. आप इसमें 17 अक्टूबर 2022 तक निवेश कर सकते हैं.
कम से कम 5000 रुपये निवेश
आपको बता दे कि इस एनएफओ (NFO) में कम से कम 5,000 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. इसमें मिनिमम एप्लिकेशन अमाउंट स्विच-इन के लिए लागू है.
ये है टाटा का फंड
टाटा निफ्टी मिडकैप (Tata Nifty Midcap) 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड निफ्टी मिडकैप (Index Fund Nifty Midcap) 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स ट्रैक करता है. इंडेक्स 150 मिडकैप शेयरों में से अपने मोमेंटम स्कोर के आधार पर टॉप 50 शेयरों का चयन करता है. अर्निंग स्टेबिलिटी और ग्रोथ की संभावनाओं के मामले में मिडकैप सेगमेंट एक अच्छा स्थान प्रदान कर सकता है.
क्या हैं एग्जिट लोड
आपको बता दें कि Tata Nifty Midcap 150 Momentum 50 Index Fund आवंटन की तारीख से 90 दिनों पर या उससे पहले रिडीम करने पर एग्जिट लोड लागू NAV का 0.25 प्रतिशत है. इसका एंट्री लोड जीरो है. मालूम हो कि टाटा निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड के तहत निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स द्वारा कवर की गई सिक्योरिटीज में 95-100 फीसदी निवेश करना होगा. डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में 5 फीसदी निवेश कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें -