BigBasket IPO: टाटा समूह (Tata Group) की ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी बिगबास्केट (BigBasket) स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की तैयारी में है. कंपनी 24 से 36 महीने के भीतर अपना आईपीओ लेकर आ सकती है. हाल ही में कंपनी ने फंड जुटाये हैं जिसके बाद कंपनी का वैल्यूएशन 3.2 अरब डॉलर आंका गया है.
बिगबास्केट के चीफ फाइनैंशिल ऑफिसर विपुल पारेख ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगले 24 से 36 महीनों के भीतर कंपनी आईपीओ लेकर आ सकती है. हालांकि उसके पहले कंपनी प्राइवेट कैपिटल जुटाने का विकल्प खुला रखेगी. हाल ही में कंपनी ने 200 मिलियन डॉलर फंड जुटाये हैं जिसके जरिए वो पूरे देश में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी. जिससे वो ई-कॉमर्स क्षेत्र में अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस से मिलने वाली चुनौतियों का सामना कर सके.
बिगबास्केट अपने डार्क स्टोर्स की संख्या बढ़ाने वाली है. मार्च 2023 तक इसी संख्या को 200 से बढ़ाकर 300 करने की योजना है. इसी के जरिए कंपनी 30 मिनट में हाउस होल्ड आईटम्स की डिलिवरी करने का वादा करती है. फिलहाल बिगबास्केट 55 शहरों में मौजूद है. कंपनी 75 शहरों में विस्तार करने का लक्ष्यलेकर चल रही है. फिलहाल कंपनी 450 टाउन में मौजूद है जिसे 80 से 100 तक और बढ़ाया जाएगा.
टाटा समूह की केवल BigBasket ही नहीं बल्कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी सहायक कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) भी अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है. टाटा ग्रुप अपने आईपीओ को वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच ला सकती है. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए टाटा टेक्नोलॉजीज की अपनी 10 फीसदी हिस्सेदार बेच सकती है.
टाटा समूह की और कंपनी टाटा प्ले भी आईपीओ लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने सेबी के पास गोपनीय तरीके से आईपीओ लाने के डॉक्यूमेंट जमा कराने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है. टाटा समूह ने 29 नवंबर, 2022 को सेबी, बीएसई और एनएसई के पास डॉक्यूमेंट जमा कराया है. डायरेक्ट-टू-होम (D2H) सेवा देने वाली टाटा समूह की कंपनी टाटा प्ले ( पहले टाटा स्काई) 2000 से 2500 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए जुटा सकती है.
18 साल बाद टाटा का आईपीओ!
2004 के बाद टाटा समूह की ओर से किसी भी कंपनी का आईपीओ नहीं आया है. 2004 में करीब 18 साल पहले देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कसंलटेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ आया था. टीसीएस ने आईपीओ के जरिए 5500 करोड़ रुपये जुटाये थे.
ये भी पढ़ें