IPO: टाटा ग्रुप की Tata Play का IPO लाने के लिए तैयारी शुरू, जानें कब तक जमा हो सकते हैं ड्राफ्ट पेपर
Tata Play IPO: टाटा समूह की किसी कंपनी में आईपीओ के जरिए पैसा लगाना चाहते हैं तो अब आपको मौका मिल सकता है. टाटा प्ले जो पहले टाटा स्काई के नाम से जानी जाती थी-उसका आईपीओ आने की खबर है.
Tata Play IPO: देश के सबसे बड़े बिजनेस समूहों में से एक टाटा ग्रुप की एक और कंपनी अब शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है. टाटा समूह की टाटा स्काई जो नाम बदलने के बाद टाटा प्ले हो चुकी है, का आईपीओ आने वाला है. टाटा ग्रुप के सेटेलाइट टेलीविजन बिजनेस टाटा प्ले के आईपीओ के लिए इस महीने के आखिर तक सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कराए जा सकते हैं.
क्या होगा आईपीओ का साइज
खबर के मुतबिक इस महीने के आखिर तक डायरेक्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) का ड्राफ्ट सेबी के पास जमा कराया जाएगा. आईपीओ के साइज की बात करें तो ये 300-400 मिलियन डॉलर के दायरे में रह सकता है. लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये खबर आई है.
जुलाई में आई थी टाटा प्ले के आईपीओ की खबरें
हमने जुलाई में ही आपको इस बात की खबर दी थी कि जल्द टाटा प्ले (पूर्व में टाटा स्काई) का आईपीओ लाया जा सकता है. दरअसल टाटा स्काई में Disney समेत कई निवेशक कंपनियां अपना हिस्सा बेचना चाहती हैं. प्रस्तावित आईपीओ में निवेशक टेमासेक और टाटा कैपिटल कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचने वाले हैं जो कि आईपीओ रूट के जरिए हो सकता है.
टाटा प्ले की हिस्सेदारी का लेखाजोखा
साल 2004 में टाटा स्काई ने टाटा संस और नेटवर्क डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज एफजेड-एलएलसी (एनडीडीएस) के बीच 80:20 के ज्वाइंट वेंचर के रूप में ऑपरेशनल होकर काम करना शुरू किया था. एनडीडीएस, रूपर्ट मर्डोक की कंपनी 21 सेंचुरी फॉक्स का हिस्सा है. डिज्नी ने 2019 में फॉक्स का अधिग्रहण किया था जिसके बाद डिज्नी के पास टीएस इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के माध्यम से टाटा स्काई में एक और 9.8 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि कंपनी में टाटा संस की 41.49 फीसदी हिस्सेदारी है.
18 साल बाद आएगा टाटा की किसी कंपनी का आईपीओ
बता दें कि 2004 के बाद टाटा समूह की ओर से किसी भी कंपनी का आईपीओ नहीं आया है. यानि टाटा समूह की किसी कंपनी का आईपीओ आये 18 साल हो चुके हैं. आपको बता दें 2004 में करीब 18 साल पहले देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कसंलटेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ आया था. टीसीएस ने आईपीओ के जरिए 5500 करोड़ रुपये जुटाये थे.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)