Tata Power: टाटा पावर को इस सरकारी स्कीम में दिख रहा 10000 करोड़ रुपये का बिजनेस
PM Surya Ghar: टाटा पावर के एमडी प्रवीर सिन्हा ने कहा कि कंपनी का तमिलनाडु स्थित प्लांट इसी साल काम करना शुरू कर देगा. इसके चलते कंपनी को अपना मार्केट शेयर बढ़ाने का मौका भी मिलेगा.
PM Surya Ghar: केंद्र सरकार ने हाल ही में एक करोड़ घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लिए सब्सिडी स्कीम प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) की शुरुआत की थी. टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा पावर (Tata Power) को इस सरकारी स्कीम में 1 अरब डॉलर से भी ज्यादा की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए 75,021 करोड़ रुपये का बजट दिया है.
गेम चेंजर साबित हो सकती है पीएम सूर्य घर योजना
टाटा पावर के एमडी प्रवीर सिन्हा (Praveer Sinha) ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना हमारे लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. सरकार एक करोड़ से ज्यादा घरों पर सोलर पैनल लगाना चाहती है. आने वाले 3 साल में कंपनी का फोकस इस योजना में ज्यादा से ज्यादा हिसेदारी हासिल करने पर रहेगा. उन्होंने कहा कि यह योजना कारोबार के नए-नए अवसर पैदा करेगी. यह योजना देश में 25 से 30 गीगावाट के सोलर मॉड्यूल की डिमांड पैदा करेगी. इसमें से 5 से 6 गीगावाट के सोलर मॉड्यूल टाटा पावर सप्लाई करना चाहती है. 20 पैसा प्रति वाट के हिसाब से यह स्कीम 1 से 1.2 अरब डॉलर (लगभग 10 हजार करोड़ रुपये) का बिजनेस पैदा कर सकती है.
इसी साल शुरू हो जाएगा सोलर मॉड्यूल प्लांट
प्रवीर सिन्हा ने कहा कि घरेलू सोलर मॉड्यूल मार्केट में टाटा पावर की हिस्सेदारी लगभग 13 फीसदी है. इसे हम बढ़ाकर 20 फीसदी करना चाहते हैं. जल्द ही हम तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में सोलर सेल और मॉड्यूल बनाने की यूनिट लगाने जा रहे हैं. इस प्लांट पर लगभग 3000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. यह प्लांट हर साल लगभग 4 गीगावाट क्षमता के सोलर सेल और मॉड्यूल का प्रोडक्शन कर सकेगा. यह यूनिट इसी साल पूरे तरीके से काम करना शुरू कर देगी. इसके साथ ही टाटा पावर की सोलर मॉड्यूल बनाने की कुल क्षमता 4.9 गीगावाट हो जाएगी. इस प्लांट के दम पर टाटा पावर को सूर्य घर योजना में बढ़त हासिल हो सकेगी.
रीन्यू पावर और अडानी इंटरप्राइजेज भी लगा रहे यूनिट
उन्होंने कहा कि हम देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत में ही सोलर सेल और मॉड्यूल का प्रोडक्शन करेंगे. फिलहाल देश में सिर्फ एक कंपनी के पास 2 गीगावाट क्षमता का प्लांट है. इसके अलावा एक और प्लांट भी इसी क्षमता के साथ तैयार किया जा रहा है. इनमें से एक प्लांट रीन्यू पावर (ReNew Power) का है और दूसरा अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) लगा रही है.
ये भी पढ़ें
Vistadome Coach: यात्रियों का दिल जीत रहीं विस्टाडोम ट्रेन, सफर का मजा कर देती हैं दोगुना