Tata Small Cap Fund: बदलते वक्त के साथ ही आजकल निवेश के कई तरह के ऑप्शन्स आ चुके हैं. ऐसा ही निवेश का एक ऑप्शन है म्यूचुअल फंड (Mutual Fund Scheme). पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड स्कीम में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) के जरिए निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिला है. आज हम आपको ऐसी स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो मुख्य रूप से स्मॉल-कैप स्टॉक्स (Small Cap Stocks) में निवेशकों के पैसे इन्वेस्ट करती है. इस स्कीम का नाम है टाटा स्मॉल कैप फंड. इस फंड की शुरुआत साल 2018 में 12 नवंबर को हुआ था. ऐसे में इस फंड ने चार साल पूरे कर लिए हैं. इस फंड में 10,000 रुपये की एसआईपी करके निवेशकों ने अबतक 8.39 लाख रुपये का फंड तैयार कर लिया है. इस फंड की खास बात ये है कि इससे सालाना करीब 30.65 फीसदी का रिटर्न दिया है.


पिछले तीन साल में दिया है तगड़ा रिटर्न-
आपको बता दें कि टाटा स्मॉल कैप फंड (Tata Small Cap Fund) ने निफ़्टी स्मॉलकैप 250 टीआरआई इंडेक्स में पिछले 3 सालों में करीब 29.75 फीसदी का रिटर्न देना शुरू कर दिया है. ऐसे में जिन लोगों ने पिछले तीन साल में 10,000 रुपये की एसआईपी की है उसका कुल निवेश 3.60 लाख रुपये का रहा है. ऐसे में करीब 30 फीसदी के रिटर्न पर यह फंड 5.90 बन गया है. वहीं पिछले 4 सालों की बात करें तो यह 4.70 रुपये के निवेश पर कुल 8.39 लाख रुपये का रिटर्न मिला है.


टाटा स्मॉल कैप फंड के डिटेल्स-
गौरतलब है कि टाटा स्मॉल कैप फंड के फंड मैनेजर चंद्रप्रकाश पडियार जो इस फंड को 19 अक्टूबर 2018 से मैनेज कर रहे हैं. वहीं इस फंड के असिस्टेंट मैनेजर हैं सतीश चंद्र मिश्रा. वह इस फंड को 1 नंबर 2019 से मैनेज कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें इस काम का 15 साल का एक्सपीरियंस है. 31 अक्टूबर 2022 तक के आंकड़ों की बात करें तो इस फंड का सेट अंडर मैनेजमेंट 2664.24 करोड़ रुपये का है. वहीं इसका महीने का MUV 2623.36 करोड़ रुपये का है.


इस फंड के जरिए कहां-कहां किया जाता है निवेश?
टाटा स्मॉल कैप फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम जो अधिकतर निवेशकों के पैसों को स्मॉल-कैप स्टॉक्स में निवेश करता है. इस म्यूचुअल फंड के जरिए कई स्कीम्स जैसे केमिकल, हेल्थकेयर, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल्स, कंस्ट्रक्शन मटीरियल्स, ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया, सूचना प्रौद्योगिकी, कंस्ट्रक्शन मटेरियल आदि कई तरह के लाभकारी सेक्टर पैसे निवेश करता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि टाटा स्मॉल कैप फंड के 94.26 फीसदी पैसों को स्मॉल-कैप शेयरों और बाकी बचे को  मिड-कैप शेयरों में निवेश किया गया है. 


ये भी पढ़ें-


UPI Payment: UPI से गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गए हैं पैसे? न हों परेशान, जानें कैसे वापस मिलेगी रकम


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.