टाटा सन्स, एयर एशिया इंडिया की 32.67 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है. यह मलयेशियाई एयरलाइंस एयर एशिया बेरहाद के साथ इसका ज्वाइंट वेंचर है. टाटा सन्स इसमें हिस्सेदारी खरीद कर टाटा सन्स एयर इंडिया के लिए बोली लगाना का रास्ता तैयार कर रही है. इस सौदे के बाद एयर एशिया इंडिया में इसकी हिस्सेदारी बढ़ कर 83.67 फीसदी हो जाएगी. इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक एयर एशिया बेरहाद के उसका यह सौदा 275.9 करोड़ रुपये में हुआ है.


बाकी की हिस्सेदारी के  लिए टाटा सन्स आजमाएगी कॉल ऑप्शन 


बाकी की हिस्सेदारी के लिए टाटा सन्स कभी भी कॉल ऑप्शन का विकल्प आजमा सकती है. मार्च तक यह सौदा पूरा हो जाएगा. एयर एशिया इंडिया में एयर एशिया बेरहाद की हिस्सेदारी 49 फीसदी और टाटा सन्स की 51 फीसदी. लेकिन इस डील के बाद अब कंपनी में टाटा सन्स की हिस्सेदारी बढ़कर 83.67 फीसदी हो जाएगी. एयर एशिया बेरहाद ने कहा है कि वह अपने बचे 16.33 फीसदी के हिस्से को बेचने के लिए दो चरणों में पुट ऑप्शन लाएगी.


एयर एशिया बेरहाद हिस्सेदारी बेच कर झटकों से उबरेगी


एयर एशिया बेरहाद कोविड-19 से झटकों से ऊबर नहीं पाई थी. लिहाजा वह इसे बेचना चाहती थी. कंपनी कैश संकट से जूझ रही थी. लेकिन टाटा सन्स के हिस्सेदारी खरीद से कंपनी एशियाई बाजारों में अपना पांव मजबूत कर पाएगी. साथ ही कंपनी अपने मलेशिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया और फिलीपिंस के ऑपरेशंस में इजाफा करेगी और कंपनी की पकड़ इन देशों में मजबूत होगी.


7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को ट्रैवल रीइंबर्समेंट में मिली सौगात, DA में हो सकता है इजाफा


ब्रांड प्रमोशन के लिए दिए जाने वाले गिफ्ट पर लगेगा GST, पेन, कैलेंडर जैसी चीजें आएंगी दायरे में