टाटा समूह की कंपनी टाटा सन्स भारी घाटे में चल रही एयर इंडिया को खरीदने की तैयारी कर रही है. टाटा ग्रुप ने इसके लिए ड्यू डिलिजेंस की शुरुआत कर दी है.इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक टाटा सन्स के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी अभी प्रस्ताव पर विचार कर रही है. इसके बाद ही एयर इंडिया को खरीदने के संबंध में कोई फैसला किया जाएगा. हालांकि इसके लिए किसी फाइनेंशियल पार्टनर की तलाश नहीं की जा रही है.


एयर इंडिया को खरीदने की कोशिश कर रही कुछ दूसरी कंपनियां एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए बोली लगाने की कोशिश में हैं. ये कंपनियां पूरी एयर इंडिया नहीं बल्कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए बोली लगाना चाहती हैं ताकि उन्हें यह सौदा सस्ता पड़े. हालांकि अभी पूरी एयर इंडिया एक बिजनेस एंटिटी है, जिसमें उसका रियल एस्टेट भी शामिल हैं.


ड्यू डिलिजेंस के लिए टॉप लीगल कंपनियों से मशविरा


बहरहाल टाटा ग्रुप ड्यू डिलिजेंस के लिए टॉप लीगल कंपनियों और कंस्लटेंट्स से सलाह-मशविरा कर रहा है. मीडिया में कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि टाटा ग्रुप एयर एशिया इंडिया (इसमें टाटा सन्स की 51 फीसदी हिस्सेदारी है) और एयर इंडिया का विलय कर देगा और उसे एक एंटिटी में बदल देगा. टाटा समूह की इस वक्त दो एयरलाइंस में हिस्सेदारी है. विस्तारा में इसकी 49 फीसदी हिस्सेदारी है. एयर एशिया इंडिया में भी इसकी हिस्सेदारी 49 फीसदी है.एयर इंडिया का घाटा बढ़ कर 8500 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया है. इतने भारी-भरकम घाटे की वजह से सरकार के लिए इसे बेचना मुश्किल हो रहा है. खराब वित्तीय स्थिति की वजह से हाल में एयर इंडिया ने अपने कई कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी पर जाने का फैसला किया था. हालांकि बाद में इसे वापस ले लिया गया.


डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B बैन के नियमोंं में दी कुछ ढील, अब कुछ शर्तों पर जा सकेंगे यूएस


गोल्ड लोन लेना चाहते हैं? जानिए बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों के क्या हैं नियम?