टाटा केमिकल्स की प्रमोटर कंपनी टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. टाटा संस ने अपनी कंपनी टाटा केमिकल के शेयर ओपन मार्केट से खरीदे हैं. NSE के मुताबिक शुक्रवार को टाटा संस ने टाटा केमिकल्स के 25,71,651 शेयर ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिये खरीद लिए. टाटा संस ने एक शेयर 471.88 रुपये में खरीदा. इस तरह टाटा संस ने टाटा केमिकल के शेयर खरीदने में 121.35 करोड़ रुपये खर्च किए. अब टाटा केमिकल्स में टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की हिस्सेदारी 29.39 फीसदी हो गई है.


सितंबर में खरीदे थे टाटा केमिकल्स के शेयर 


इससे पहले, पिछले सप्ताह टाटा संस ने टाटा केमिकल्स के 18,07,245 शेयर खरीदे थे. टाटा संस ने ये शेयर 420.92 रुपये प्रति शेयर खरीदे थे. इसकी कुल वैल्यू 76.07 करोड़ रुपये है. यह टाटा केमिकल्स की 0.71 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इससे पहले भी सितंबर में टाटा संस ने टाटा केमिकल्स के 22 लाख 10 हजार से अधिक शेयर खरीदे थे. उस वक्त टाटा संस ने ये शेयर 287.58 रुपये के हिसाब से खरीदा था.


टाटा केमिकल्स को सितंबर महीने में 132.09 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा 


टाटा केमिकल्स को सितंबर महीने में 132.09 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था लेकिन लेकिन पिछले साल की तुलना में कंपनी के शुद्ध लाभ में 64 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 367.31 करोड का नेट प्रॉफिट कमाया था. इसके विपरीत टाटा केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर ने खुले बाजार से 121.35 करोड़ रुपये में 25,71,651 शेयर खरीदे हैं. वर्ष 2020 की शुरुआत में टाटा केमिकल्स ने 45.30 फीसदी की बढ़त बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में दर्ज की थी. लेकिन उस दौर से लेकर अब तक कंपनी के शेयर की कीमत दोगुने हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


बर्गर किंग IPO: आखिरी दिन 150 गुना सब्सक्राइव्ड, रिटेल समेत हर तरह के निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया


वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में हुअ खुलासा - ‘वी-आकार’ का सुधार दर्ज कर रही है भारतीय अर्थव्यवस्था