एसपी ग्रुप ने 1.78 लाख करोड़ का दावा किया था
29 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में एसपी ग्रुप कहा था कि सात दशक पुराने टाटा ग्रुप में इसकी हिस्सेदारी 1.75 लाख करोड़ रुपये के बराबर है. टाटा ग्रुप में इसकी हिस्सेदारी 18.37 फीसदी है. इस हिसाब से यह राशि 1.78 लाख करोड़ रुपये के बराबर बैठती है. एसपी ग्रुप ने कहा था कि टाटा ब्रांड और इसकी अनिलस्टेड कंपनियों में इसके जो शेयर है उसकी कीमत कैश और ऐसी सिक्योरिटी में दी जाए, जिसमें कारोबार हो सके. लेकिन टाटा समूह का कहना है एसपी ग्रुप के शेयरों की कीमत इतनी नहीं बनती है.
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी एनसीएलएटी के फैसले पर रोक
टाटा ग्रुप के वकील हरीश साल्वे ने कहा कि 1991 से 2012 के बीच टाटा ग्रुप का कारोबार शानदार चला और इस दौरान इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 500 गुना बढ़ा. टाटा समूह ने अपना निवेश भी काफी बढ़ाया है और इस वक्त एसपी ग्रुप की हिस्सेदारी की कीमत 70 से 80 हजार करोड़ रुपये बैठेगी. सु्प्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी को एनसीएलएटी के आदेश पर स्टे लगाते हुए टाटा समूह को राहत दी थी. एनसीएलएटी ने पिछले साल 18 दिसंबर को मिस्त्री को टाटा समूह का दोबारा चेयरमैन बनाने का आदेश दिया था. मिस्त्री ने 2012 में टाटा सन के चेयरमैन रतन टाटा की जगह ली थी. लेकिन साइरस मिस्त्री को बाद में हटा दिया गया था.
बर्गर किंग के IPO के अलॉटमेंट लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ऐसे जानें
Elon Musk कैलिफोर्निया छोड़कर इस शहर में शिफ्ट हुए, जानें क्यों ले लिया ये बड़ा फैसला